गया : गया बार एसोसिएशन के 2025-27 के चुनाव में राष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं गया बार एसोसिएशन के आजीवन सदस्य डॉ. मनीष पंकज मिश्रा एवं अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद ने अपने पसंदीदा उम्मीदवार के पक्ष में मतदान किया। मतदान के पश्चात उन्होंने सभी उम्मीदवारों से अपील की कि वे व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर गया बार एसोसिएशन के विकास एवं अधिवक्ताओं के हित में कार्य करें। उन्होंने कहा कि गया बार की गरिमा को बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और इसके लिए पारदर्शिता, समर्पण एवं एकजुटता जरूरी है।
बिहार का नंबर-1 बार बनाने की दिशा में सभी सदस्यों को मिलकर कार्य करना होगा – डॉ. मिश्रा
डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने यह भी कहा कि गया बार एसोसिएशन को बिहार का नंबर-1 बार बनाने की दिशा में सभी सदस्यों को मिलकर कार्य करना होगा। अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान, उचित प्रतिनिधित्व और न्यायिक प्रक्रिया में सुधार उनकी प्राथमिकताएं होनी व मतदान स्थल पर एक प्रेरणादायक माहौल उत्पन्न किया। मतदान में संपन्न करने वालों सभी मतदान अधिकारियों का प्रति आभार प्रकट किया। सैकड़ों की संख्या में अपने-अपने पसंद उम्मीदवार को मतदान का प्रयोग किया।
यह भी पढ़े : गांव में धाक जमाने के लिए कट्टा लहराना युवक को पड़ा महंगा, गिरफ्तार…
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights