Gaya के पार्षदों ने मंत्री प्रेम कुमार के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Gaya

गया: गया में नगर निगम के वार्ड पार्षद मंत्री प्रेम कुमार के एक बयान से काफी आक्रोश में हैं। आक्रोश में वार्ड पार्षदों ने मंत्री प्रेम कुमार के विरुद्ध कोतवाली थाना में शिकायत भी दर्ज कराई है। वहीं पार्षदों ने प्रेम कुमार के बयान को अपमानजनक बताया और कहा कि मंत्री प्रेम कुमार ने न सिर्फ जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया है बल्कि मतदाताओं का भी अपमान किया है।

मामले को लेकर गया नगर निगम की उप मेयर चिंता देवी ने कहा कि मंत्री प्रेम कुमार ने नगर निकाय के सभी सदस्यों का अपमान किया है। हमलोगों ने जनता से हाथ जोड़ कर वोट माँगा और उनके वोट से जीत कर आए हैं और जनता की सेवा कर रहे हैं। अगर वे इस तरह का बयान दे रहे हैं तो खुद विधायक हैं ही यह व्यवस्था ही बंद करवा दें कि हर जगह केवल विधायक ही रहे नगर निकाय के जनप्रतिनिधि नहीं रहेंगे। हमलोग उनके ऊपर एफआईआर करेंगे और आंदोलन भी चलाएंगे।

उन्होंने हमें कहा है कि गलत तरीके से चुन कर आए हैं कहीं ऐसा न हो जाए कि वे खुद ही विधायक नहीं रहें। वहीं पार्षद कुंदन कुमार ने कहा कि यह हम लोगों के लिए दुर्भाग्य है कि राज्य के मंत्री ने जनप्रतिनिधियों को अपमानित किया है। उन्होंने जनप्रतिनिधि के साथ ही चुनने वाली जनता को भी अपमानित किया है। हमलोगों ने उनके विरुद्ध कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराइ है। बता दें कि बीते दिन मंत्री प्रेम कुमार ने बिहार चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की बैठक में कहा था कि नगर निगम में गलत लोग चुन कर आ गए हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-  Gopalganj में बेख़ौफ़ अपराधियों ने बालू व्यवसायी को मारी गोली

गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट

Gaya Gaya Gaya

Gaya

Share with family and friends: