गीता कोड़ा ने सरकार से किया अनुरोध…….

गीता कोड़ा ने सरकार से किया अनुरोध.......
रांची: सीजीएल पेपर लीक मामले को लेकर एक और जहां सदन में विपक्षी दल प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं दूसरी ओर सांसद गीता कोड़ा के ट्वीट ने राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ा दी है दरअसल राज्य में अब तक जितनी भी परीक्षाएं हुई है उसमें त्रुटियां पाई गई है.
हाल ही में jssc की ओर से सीजीएल की परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा में पेपर लीक का मामला सामने आया और इसको लेकर झारखंड के युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं एक और जहां सरकार की ओर से यह कहा जा रहा है कि एसआईटी का गठन हो गया है आने वाले समय में साजिशकर्ता सलाखों के पीछे होंगे लेकिन दूसरी ओर बीजेपी का कहना है कि सीबीआई जांच होनी चाहिए.
इस तरीके का मामला दोबारा राज्य में न हो बजट सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने एक बयान दिया था. उनका कहना था कि झारखंड पहला राज्य नहीं है जहां पर पेपर लीक हुआ है.
इससे पहले भी कई ऐसे राज्य है जहां पेपर लीक की घटना को अंजाम दिया गया है. यहां की सरकार ने एसआईटी का गठन किया है ताकि साजिशकर्ता लोगों के सामने आ जाए.
बरहाल जो भी हो लेकिन अब यह मामला राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच चुका है गीता कोड़ा ने एक पर ट्वीट कर यह कहा है कि सभी परीक्षाएं समयनुसार हो तो अच्छा होगा. अभ्यर्थी सड़कों पर आंदोलन कर रहे हैं सरकार को इस दिशा में पहल करने की जरूरत है ताकि सरकार की छवि और अच्छी हो सके.
Share with family and friends: