खादी मॉल में मिलता है अच्छा Lotion, जीतनराम मांझी ने लालू यादव पर किया हमला…

मांझी ने लालू यादव के बयान पर कहा ‘आपके सामने हुआ था आपका सूपड़ा साफ। खादी मॉल से खरीद लें Lotion

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर अब केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लालू यादव पर तंज कसा और कहा कि आपके सामने ही 2014 से केंद्र में एनडीए की सरकार है जबकि 2010 में आपके रहते हुए ही एनडीए ने आपका सूपड़ा साफ किया था।

खादी मॉल से खरीद लें Lotion

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने सोशल एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ‘परम आदरणीय लालू जी वैसे तो आप कोई भविष्य वक्ता नहीं ही हैं। लेकिन एक जानकारी रख लिजिए। वर्ष 2005 में आपके सामने ही बिहार में भाजपा NDA गठबंधन की सरकार बनी। साल 2010 में तो आपके सामने ही आपका सुपड़ा साफ़ करते हुए भाजपा गठबंधन वाली NDA सरकार बनी। वर्ष  2014 में तो आपके सामने ही केन्द्र में भाजपा NDA सरकार बनी।। और आजतक बिहार और केंद्र में भाजपा NDA की ही सरकार है और आगे भी रहेगी। वैसे यदि इस बात से जलन हो रही हो तो हमारे खादी मॉल में जलन में काम करने वाला अच्छा लोशन (Lotion) मिलता है आप उपयोग कर सकतें हैं।’

बोधगया में 16 को Run for Peace, मंगोलियाई राजदूत होंगे विशेष अतिथि

बता दें कि बीते दिन राजद सुप्रीमो लालू यादव ने बयान दिया था कि मेरे रहते हुए बिहार में इस बार भाजपा की सरकार नहीं बन सकती। लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई और राजनीतिक दलों ने लालू यादव को लेकर कई तरह की बयानबाजी की

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-    बिहार में एक बार फिर शुरू हुआ Poster वार, दिखाई विकास की रफ्तार

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट