Giridih Breaking : गिरिडीह जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। धनवार थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे लाइन पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। शव की स्थिति देखकर प्रथम दृष्टया यह आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत ट्रेन से कटकर हुई है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : केरेडारी में बड़ा हादसा: खावा नदी में बहे 3 लोग, राहत कार्य जारी…
Giridih Breaking : हादसा या किसी साजिश का हिस्सा जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों की नजर जब रेलवे ट्रैक पर पड़ी लाश पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे प्रशासन और स्थानीय थाना को दी। सूचना मिलते ही धनवार पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : ब्राउन शुगर सिंडिकेट का भंडाफोड़: भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ कई गिरफ्तार...
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है तथा आसपास के थानों को सूचना देकर मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आत्महत्या है, हादसा या किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस सभी संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
Highlights