Giridih : जिले में चौकीदार बहाली प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद भी मेधा सूची जारी नहीं किए जाने के विरोध में सफल अभ्यर्थी समाहरणालय के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना दे रहे हैं।
![Giridih : मामले की जानकारी देता अभ्यर्थी](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%AC%E0%A5%82%E0%A4%A6%E0%A4%9C-min-1.jpg?resize=696%2C406&ssl=1)
ये भी पढ़ें-Giridih Crime : आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया तो अकाउंट बंद हो जाएगा, ठगी करने वाले 5 साईबर ठग धराए…
Giridih : दो महीने बीत जाने के बाद भी अबतक नहीं जारी हुई सूची
धरना दे रहे अभ्यर्थियों का कहना है कि दिसंबर माह में सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई थी, और अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के भीतर सूची जारी कर दी जाएगी। लेकिन दो महीने बीत जाने के बाद भी सूची जारी नहीं हुई है, जिससे छात्रों में भारी आक्रोश है।
अभ्यर्थियों ने बताया कि वे 30 जनवरी से धरने पर बैठे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है। इसलिए आज से अभ्यर्थियों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है और घोषणा की है कि जब तक मेधा सूची जारी नहीं होगी, उनका आंदोलन जारी रहेगा।
गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—