Giridih Crime : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद…

Giridih Crime : उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में शराब बरामद...

Giridih Crime : अवैध शराब कारोबार के खिलाफ तिसरी में प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है। दूसरे दिन भी गजवाकुरा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के लिए रखी गई स्प्रिट बरामद किया गया है। मामला तिसरी थाना क्षेत्र के गजवाकुरा गांव का है।

ये भी पढ़ें- Ranchi Death : चान्हों में कुंए से युवक का शव बरामद, कई दिनों से था लापता… 

कल यानि शुक्रवार को एक घर में प्रशासन और उत्पाद विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर 280 गैलन स्प्रिंट बरामद किया था, तो वहीं दूसरे दिन शनिवार को भी वहीं से कुछ ही दुरी पर स्थित दूसरे घर में छापेमारी कर लगभग 200 गैलन स्प्रिट बरामद किया गया है। स्प्रिट के अलावे यूरिया, कीटनाशक एक रस्सा भी बरामद किया गया है।

Giridih Crime : कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग की टीम
Giridih Crime : कार्रवाई के दौरान उत्पाद विभाग की टीम

Giridih Crime : गुप्त सुचना के आधार पर की गई कार्रवाई

जिस घर से यह बरामद हुआ है वह एक मुर्गी शेड बताया जा रहा है। इस संबंध में बीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी को मिली गुप्त सुचना के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। लगभग 200 गैलन कच्चा स्प्रिट जब्त किया गया है। उन्होंने इस मामले में खिजुरी के उपेंद्र साव का नाम आने की बात कही है।

ये भी पढ़ें- Giridih Crime : घर के बाहर बैठे युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, ग्रामीणों ने दो को दबोचा फिर… 

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी स्कूल में अवैध शराब बनाने की सुचना प्राप्त हुई थी, वहां छापेमारी की गई लेकिन उससे पहले ही धंधेबाजों ने उसे वहां से हटा दिया था। इसी क्रम में स्कूल परिसर में रखे भारी मात्रा में अवैध माइका जब्त किया गया साथ ही वहां से हटाकर गजवाकुरा में रखे स्प्रिट को भी जब्त किया गया। साथ ही अवैध शराब की भट्टी भी ध्वस्त की गई।

कार्रवाई से शराब माफिया में मचा हड़कंप 

उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में कहीं भी अवैध कारोबार की जानकारी मिले तो पुलिस-प्रशासन को सूचित करें। वहीं इस संबंध में उपेंद्र साव से फोन पर पक्ष लिया गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें फंसाने की साजिश की जा रही है, इस कारोबार से उनका कोई लेना देना नहीं है।

ये भी पढ़ें- Garhwa Accident : बाइक को बचाने में पलटी स्कूल बस, एक बच्चे की मौत कई घायल… 

बहरहाल प्रशासन और उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, कार्रवाई जारी है। कार्रवाई में बीडीओ मनीष कुमार, सीओ अखिलेश्वर प्रसाद, उत्पाद विभाग के एसआई रवि रंजन, महेंद्र देवगम, थाना प्रभारी रंजय कुमार समेत पुलिस व उत्पाद कर्मी शामिल थे।

गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—

Share with family and friends: