Giridih : गुरुवार सुबह डुमरी-डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर कुलगो टोल प्लाजा के निकट एक मालवाहक ट्रक में अचानक आग लग गई। ट्रक में वीडियोकॉन कंपनी के रेफ्रिजरेटर लदे हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक ने किसी अज्ञात वाहन को टक्कर मार दी, जिसके बाद शॉर्ट सर्किट हुआ और वाहन में भीषण आग लग गई।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh Crime : नशे के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में अफीम की बड़ी खेप के साथ दो धराए…


Giridih : आग लगने से मचा हड़कंप
आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। ट्रक से ऊंची लपटें निकलने लगीं और काला धुआं पूरे क्षेत्र में फैल गया। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गई। स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए पास के होटलों और घरों से पानी लाकर आग बुझाने की भरपूर कोशिश की।
घटना की जानकारी मिलते ही सांसद प्रतिनिधि पिंटू कुमार ने सुबह 8:30 बजे डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में अग्निशामक वाहन की तत्काल आवश्यकता की बात प्रशासन से कही। उन्होंने बताया कि बगोदर से डुमरी के बीच एनएच 19 पर पहले भी आगलगी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।


ये भी पढ़ें- Giridih Accident : खाई में गिरा डिलीवरी वाहन, चालक व खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत…
टला बड़ा हादसा, कई सामान जले
स्थानीय लोगों की सतर्कता और तत्परता की वजह से ट्रक में लदे कई रेफ्रिजरेटरों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया, जिससे बड़ा आर्थिक नुकसान टल गया। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग को भी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम में प्रधान अग्निशामक रमेश तिवारी और अग्निचालक अशोक कुमार दास ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Cabinet की अहम बैठक आज, कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
आग लगने के कारण एनएच-19 पर कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित हुआ। वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्थिति नियंत्रण में आने के बाद यातायात धीरे-धीरे सामान्य हुआ।
Highlights