Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जराईकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में पत्ता चुनने गई 10 वर्षीय बच्ची सिरिया हेरेंज की आईईडी विस्फोट (IED blast) में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दीघा गांव निवासी जय मासी हेरेंज की बेटी सिरिया हेरेंज सुबह करीब 9 बजे जंगल में सियाल पत्ता चुनने गई थी। इसी दौरान वह नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए बिछाए गए आईईडी विस्फोटक (IED blast) पर अनजाने में चढ़ गई।
Girl killed in IED Blast : जैसे ही उसका पैर विस्फोटक पर पड़ा, जोरदार धमाका हुआ। विस्फोट इतना तीव्र था कि बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पैर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही जराईकेला थाना पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे।
Girl killed in IED Blast – नक्सलियों ने लगाया था IED:
पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी (IED) था, जिसका शिकार एक मासूम बच्ची बन गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए मनोहरपुर भेजा जा रहा है। घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि जंगल क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को समाप्त करने के लिए ठोस कार्रवाई की जाए।
Highlights
















