Gopalganj: जिले के कटेया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। डीह बगही गांव निवासी सुरेश बिन का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बिन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार बबलू पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया।
Gopalganj: हादसे में बाइक सवार की मौत
जानकारी के अनुसार, राहुल अपने घर से दूध लेकर बगही बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान बगही प्लांट और बगही बाजार के बीच गुड्डू मिश्रा के मकान के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि राहुल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी बबलू पांडे (पुत्र विजय शंकर पांडे, निवासी डीह बगही) गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
स्थानीय लोगों की मानें तो दोनों युवक अपनी साइड से जा रहे थे, लेकिन कार चालक की लापरवाही के कारण हादसा हुआ। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। इसके बाद कटेया थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने एएसआई सनोज कुमार सिंह को घटनास्थल पर भेजा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष स्वयं भी मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए।
Gopalganj: शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने बताया कि “शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”
शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Highlights