Gumla Accident : चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा अनुमंडल के समीप एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय घटित हुई तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गयी। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस में फोन कर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी जिसे चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
Highlights
ये भी पढ़ें- Garhwa Breaking : पटाखा दुकान में लगी भीषण आग से मची हाहाकार, 5 लोगों की झुलसकर मौत…
स्वास्थ्य केंद्र में घायलों का प्राथमिक उपचार कर सदर अस्पताल गुमला भेज दिया गया। घायलों की पहचान पूलुनग बंझर निवासी सुभम कुजूर, लौरेंस कुजूर और अश्विनी बरवा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को गुमला सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भेजा।
ये भी पढ़ें- Breaking : हेमंत है तो अपराधियों को हिम्मत है, कानून व्यवस्था ठप-सदन में गरजे बाबूलाल…
Gumla Accident : इलाज के दौरान एक युवक की मौत
इलाज के दौरान डॉ. धर्मनाथ ठाकुर ने शुभम कुजूर को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने इस घटना के बाद ग्रामीणों से अपील की है कि वे शराब पीकर वाहन न चलाएं और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें। पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Giridih : स्कूल के बरामदे में मिला चार बच्चों की मां का शव, हत्या की आशंका…
स्थानीय लोगों में इस दुर्घटना को लेकर गहरा दुख देखा गया है। सभी ने सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया है। इस घटना ने एक बार फिर से सड़क पर सुरक्षा नियमों के पालन की महत्ता को उजागर किया है, जिससे भविष्य में ऐसी दुखद घटनाओं से बचा जा सके।
सुंदरम केशरी की रिपोर्ट–