Gumla Murder : खूनी मां ! अपनी ही मासूम बच्ची की गला रेतकर कर दी हत्या, यहां का है मामला…

Gumla Murder : खूनी मां ! अपनी ही मासूम बच्ची की गला रेतकर कर दी हत्या, यहां का है मामला...

Gumla Murder : गुमला जिला के घाघरा में रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है जहां एक मां ने अपनी ही बेटी की गला रेतरकर हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में हर कोई सकते में है कि एक मां ऐसी वारदात को अंजाम कैसे दे सकती है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर ली है वहीं मासूम बच्ची के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतु गुमला सदर अस्पताल भेज दिया है।

ये भी पढ़ें- Giridih Accident : भीषण हादसा, बिहार से मवेशी लेकर आ रहा वाहन पलटा, 7 गंभीर… 

Gumla Murder : घटना के बाद शोकाकुल परिजन
Gumla Murder : घटना के बाद शोकाकुल परिजन

Gumla Murder : कपड़ा पहनाने की बात पर कर दी बेटी की हत्या

आरोपी मां का नाम फूलमानी देवी बताया जा रहा है। मामला घाघरा थाना क्षेत्र के बड़ाअजियातु गांव का बताया जा रहा है। मृत बच्ची का नाम नीतू कुमारी है। घटना के संबंध में मृतक बच्ची और आरोपी के पति कैलाश गोप ने बताया कि शुक्रवार की देर रात वह घर में खाना बना रहा था। इसी क्रम में अपनी पत्नी फूलमानी देवी को बच्ची को गरम कपड़ा पहनाने को कहा।

Gumla Murder : घटना के बाद मामले की जानकारी देता आरोपी का पति
Gumla Murder : घटना के बाद मामले की जानकारी देता आरोपी का पति

इसी बात पर उसकी पत्नी बच्ची को लेकर घर में रखे सब्जी काटने वाले बैठी से गर्दन रेतकर हत्या कर दी। हल्की आवाज होने के बाद जब वह घर में आया तो देखा कि उसकी पत्नी ने बच्ची की गला रेतकर हत्या कर दी है। इसके बाद आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी। वहीं मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी फूलमानी देवी को हिरासत में लेकर थाना ले आई।

 

महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी

वही कैलाश गोप ने यह भी बताया की उसकी पत्नी के मानसिक स्थिति खराब थी जिसे लेकर वर्ष 2018 से प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उसको दवा दी जा रही थी। इधर कुछ दिनों से फूलमानी देवी का तबीयत खराब होने के कारण उक्त दवा को बंद कर दूसरा दवाई चल रही थी। सभी चीज ठीक ही था कि कल अचानक इस तरह का घटना को फुलमनी द्वारा अंजाम दिया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण कुमार ने कहा कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंचकर आरोपी महिला को हिरासत में लिया गया है और घटना में प्रयुक्त तेज धार बैठी को जप्त किया गया है। वही बच्ची के शव को पोस्टमार्टम हेतु गुमला भेजा गया है। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं परिजनों द्वारा बताया है कि महिला की मानसिक स्थिति सही नहीं थी। उसका प्राईवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था।

Share with family and friends: