भाग रहे चोर का पीछा कर लोगों ने कर दी जमकर धुनाई
धनबाद : कोयलांचल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन यहां चोरी, लूट व छिनतई की घटनाएं होती रहती है। ताजा मामला बाघमारा थाना क्षेत्र की है। जहां बाघमारा बाजार स्थित बैंक ऑफ केशरगढ़ के समीप बीसीसीएल कर्मी पुरण बेलदार की बाइक की डिक्की से 20 हजार रुपये चोरी करते हुए देखा गया। लोगों ने चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया, फिर उसकी जमकर पीटाई कर दी। उसके बाद लोगों ने बाघमारा पुलिस के हवाले कर दिया
चोरी की पूरी घटनाएं बैंक के नीचे एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। बताया जाता है कि बीसीसीएल कर्मी पुरण बेलदार हरिणा स्थित बैंक ऑफ इंडिया बाघमारा से पैसे निकाल डिक्की में रखा था। उसके बाद बाघमारा बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया केशरगढ़ के नीचे गाड़ी खड़ी कर दुकान से समान ले रहे थे, तभी एक चारे डिक्की खोलकर पैसे ले जाने का असफल प्रयास किया। जैसे ही डिक्की से चोर पैसे निकाल रहा था तभी पूरण बेलदार की नजर पड़ी। उन्होंने गाड़ी की ओर दौड़ते हुये शोर मचाया, उसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी। बाघमारा पुलिस ने बताया कि भुक्तभोगी द्वारा जो भी आवेदन दिया जायेगा उसी पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल