हाजीपुर: बड़ी खबर हाजीपुर (Hajipur) से है जहां हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुस कर एक महिला को गोली मार दी। अपराधियों ने घर में करीब 6 लाख रूपये और आभूषण भी लूट लिया। मामला हाजीपुर (Hajipur) सदर थाना क्षेत्र के जीतन चौक एक समीप की है जहां अपराधियों ने घर में घुस कर हथियार के बल पर लूटपाट की और एक महिला को गोली मार दी। मामले में गृह स्वामिनी शोभा देवी ने बताया कि चार संख्या में हथियारबंद अपराधी आये और पहले खाली कमरा के बारे में पूछा।
Highlights
यह भी पढ़ें – Hajipur Railway Station से लोगों को गंतव्य तक पहुंचाएगी निःशुल्क बस, एसपी ने….
हमारे भतीजे ने मना कर दिया कि अभी कमरा खाली नहीं है तब उन्होंने पानी मांगा और पानी पीने के बहाने घर में घुस गए। इसके बाद उन्होंने हमारे यहां काम करने वाली महिला को हथियार दिखाया। हथियार देखते ही उसने जब चिल्लाने की कोशिश की तो अपराधियों ने उसे दो गोली मार दी। अपराधियों ने मेरे भतीजा को भी हथियार के बट से मारा और कहा कि जो कुछ भी है दे दो वरना मार दूंगा। अपराधी घर में एक बक्सा में रखा करीब 6 लाख रुपया निकाल लिया और गोदरेज से सारे जेवर निकाल कर चलते बने। घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।
यह भी पढ़ें – ‘अरे, तुम्हारे पिता को भी हमने बनाया’, सदन में CM ने तेजस्वी को धोया तो विपक्ष ने…
घटना की सूचना पर Hajipur नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। पीड़िता ने बताया कि वह अभी हाल ही में घर बना कर यहां शिफ्ट हुई थी। उसने अपने गांव में जमीन बेचा था और वही पैसा घर में रखा था जिसे अपराधियों ने लूट लिया। फ़िलहाल घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले में Hajipur सदर एसडीपीओ ने बताया कि चार महीने पहले ही एक नया मकान बन कर तैयार हुआ है।
यह भी पढ़ें – Doctor नहीं कम्पाउण्डर जारी करते हैं जांच रिपोर्ट, जब हुआ खुलासा तो…
उसी घर में घुस कर अपराधियों ने लूटपाट की और एक महिला को गोली मार दी। घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और जल्दी ही उद्भेदन कर लिया जायेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- CM नीतीश के नेतृत्व में इस मामले में Bihar बन रहा अव्वल, सात निश्चय योजना के तहत…
चंदन तिवारी की रिपोर्ट