Tuesday, July 1, 2025

Latest News

Related Posts

सरिया में जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प, आधा दर्जन लोग घायल, पुलिस ने कराया मामला शांत

गिरिडीह: गिरिडीह जिले के सरिया प्रखंड अंतर्गत नगर केशवारी गांव में सोमवार को एक गैरमजरूआ जमीन पर दावेदारी को लेकर दो पक्षों में तीखी झड़प हो गई। इस विवाद में दोनों ओर से करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। सूचना पाकर सरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया।

जानकारी के अनुसार, विवादित जमीन को लेकर एक पक्ष के धर्म महतो का दावा है कि वे वर्षों से इस जमीन की जुताई कर खेती करते आ रहे हैं। उनका आरोप है कि कुछ लोग राजनीतिक साजिश के तहत इस जमीन को सार्वजनिक बताकर उस पर तोड़फोड़ कर रहे हैं। धर्म महतो ने इस संबंध में सरिया थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की मांग की है।

वहीं, दूसरे पक्ष के ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन गैरमजरूआ है और इसे गांव के सभी लोगों ने शिव मंदिर निर्माण एवं सार्वजनिक धार्मिक आयोजन—जैसे यज्ञ, पूजा-पाठ, और मेले आदि—के लिए सुरक्षित रखा था। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस जमीन की जांच कर उसे सार्वजनिक भूमि घोषित करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव में स्थिति फिलहाल शांत है लेकिन एहतियातन पुलिस की निगरानी बनी हुई है।


Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...