झारखंड की महिला ने लगाया दुष्कर्म का आरोप
पटना : हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान की मुश्किलें बढ़ गई है.
झारखंड की एक महिला ने उनपर पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर मामला दर्ज करायी है.
अनुसूचित जनजाति की महिला ने पटना स्थित सचिवालय थाने में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इस मामले पर सचिवालय पुलिस जांच में जुट गई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अब डीएनए जांच करायेगी. मामला 11 साल पुराना बताया जा रहा है.
दानिश रिजवान ने आरोप से किया इंकार
दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि महिला को एक दस साल का पुत्र भी है.
आरोप है कि यह पुत्र भी दानिश रिजवान का है. महिला की गुहार पर पुत्र का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा.
सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
वहीं, दानिश रिजवान ने कहा कि उन्हें इस मामले के संबंध में कोई जानकारी नहीं है.
वे हर तरह की जांच के लिए तैयार हैं.
2011 की बताई जा रही घटना
प्राथमिकी में लिखे आरोपों के अनुसार, महिला वर्ष 2011 में पटना आई थी.
यहां उसकी मुलाकात दानिश रिजवान से हुई. तब वे एक टीवी चैनल में कार्यरत थे.
महिला अपना काम खत्म कर रांची जाने के लिए पटना जंक्शन पर आई.
वहां कुछ असामाजिक तत्व उसे परेशान करने लगे और उस वक्त रांची के लिए कोई ट्रेन भी नहीं थी.
तब वह स्टेशन से बाहर आई, जहां दानिश खड़े थे.
महिला का आरोप- दानिश ने किया गलत काम
वे उसे सचिवालय इलाके के एक फ्लैट में लेकर गए, जहां दो प्लेट खाना मंगवाया.
जब महिला ने वह खाना खाया तो उसे चक्कर आने लगा. तभी दानिश ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
महिला का दावा है कि घटना के वक्त वह पूरी तरह बेहोश नहीं थी.
उसने हाथ-पैर भी झटका, लेकिन शरीर की शक्ति क्षीण हो गई थी.
इसी का फायदा उठाकर दानिश ने उसके साथ गलत काम किया.
जेल में गर्भवती चला पता
महिला के अनुसार, पटना में उसका किसी से ज्यादा संपर्क नहीं था.
यही कारण था कि घटना की अगली सुबह वह रांची के लिए रवाना हो गई.
इसके बाद वह रांची एसएसपी से मिलने पहुंची थी. वहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जेल जाने के एक महीने बाद उसे मालूम हुआ कि वह गर्भवती है. उसने बच्चे को जन्म दिया.
महिला का दावा है कि यह बच्चा दानिश रिजवान से हुआ. मामला अनुसूचित जाति की महिला से जुड़े होने की वजह से पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है.
दानिश रिजवान: जांच में जुटी पुलिस
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, डीएनए जांच कराने के लिए दानिश रिजवान को नोटिस भेजा जाएगा.
वे जांच कराने के लिए तैयार हुए थे तो सच सामने आ जाएगा. यदि वे जांच नहीं कराते हैं तो महिला के बयान को सत्य मानकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: प्रणव राज