धनबाद : धनबाद के सरायढेला में मशहूर महाकाव्य मधुशाला के कवि हरिवंश राय बच्चन का जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में जिले के एसएसपी संजीव कुमार, पूर्व बिहटा अध्यक्ष विजय झा, वरिष्ठ चिकित्सक डीपी भूषण, डॉ. साधना समेत दर्जनों की संख्या में शिक्षाविद एवं गणमान्य लोग शामिल हुए.
मौके पर कोयलांचल के कई शिक्षाविदों ने हरिवंश राय बच्चन के रचित कविताओं का काव्य पाठ किया. वहीं हरिवंश राय बच्चन को अपने स्तर से श्रद्धा सुमन अर्पित किये. एसएसपी ने बेहतर आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी एवं हिंदी के महत्व को समझाने का प्रयास किया.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल