Hazaribagh : हजारीबाग में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां नवविवाहित बेटी के परिजनों ने उनकी मौत पर ससुराल वालों के घर के सामने ही उसका अंतिम संस्कार कर डाला। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई होने लगी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के पति और उसके देवर को गिरफ्तार कर थाने ले आई। मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में मामला दर्ज कराया गया है।
Hazaribagh : अर्द्धनिर्मित कुएं से मिला था महिला का शव
बता दें कि हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के चतरो गांव में 2 सितंबर की रात एक अर्द्धनिर्मित कुएं से नवविवाहिता का शव बरामद हुआ। मृत नविवाहिता का नाम प्रीती कुमारी बताया जा रहा है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी और दोनों परिवारों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। मृतका की पहचान प्रीति कुमारी के रूप में की गई, जो चौपारण थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी चतरो गांव का निवासी अजीत यादव से हुई थी।
ये भी पढ़ें- Garhwa : धर्मांतरण मामले में एक व्यक्ति हिरासत में, प्रलोभन देकर …
प्रीति कुमारी का शव कुएं से बरामद होने के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर शव को उसके मायकेवालों को सौंप दिया। प्रीति की मृत्यु के बाद उसके मायकेवालों ने गंभीर आक्रोश व्यक्त किया और उन्होंने इस दुखद घटना के लिए ससुरालवालों को जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद मृतिका के पिता जगदीश यादव और उनके रिश्तेदारों ने बेटी का उसके ससुराल के सामने ही अंतिम संस्कार करने का फैसला किया।
दोनों पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट
जब मृतका के ससुराल वालों ने दरवाजे के सामने शव जलाने का विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस होने लगी। जिससे दोनों परिवारों के बीच विवाद बढ़ गया। जिसके बाद देखते ही देखते विवाद हाथापाई में बदल गया। घटना के सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने में लगी हुई है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि फिलहाल मामला नियंत्रण में है। इसके बाद भी किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस सतर्क है। मामले के बाद मृतका के पिता ने बरही थाना में ससुराल पक्ष के 11 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई।
ये भी पढ़ें- Ranchi : JMM के इन नेताओं के खिलाफ BJP ने कराया मामला दर्ज, ये है मामला…
प्राथमिकी में उन्होंने बेटी के पति अजीत यादव और उसके भाई नरेश यादव को मुख्य आरोपी बताया है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मामले में दूसरे पक्ष के द्वारा भी थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया है। घटना के बाद पुलिस मामले के जांच में जुट गई है। पूरे मामले की गहनता के साथ जांच की जा रही है।