Hazaribagh : हजारीबाग जिले के केरेडारी प्रखंड के कंडाबेर गांव में बड़ा हादसा हो गया। बगल के गांव से मजदूरी कर लौट रहे तीन लोग नदी पार करते समय अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गए और बहते हुए पुराने कोयला खदान की एक गुफानुमा संरचना में डूब गए। घटना 21 मई की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Breaking : बाल-बाल बचे, ऑपरेशन सिंदूर के तहत रूस पहुंचे भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल पर ड्रोन हमला!

घटना के समय पास ही बकरी चरा रहे कुछ बच्चों ने यह दृश्य देखा और गांव वालों को जानकारी दी। तत्पश्चात ग्रामीणों ने स्थानीय मुखिया के माध्यम से प्रशासन को सूचना दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम राहत कार्य में जुट गई है। अबतक तीनों का शव बरामद नही किया गया है।
ये भी पढ़ें- Breaking : शराब घोटाले में ACB की कार्रवाई तेज, DG अनुराग गुप्ता पहुंचे ACB ऑफिस…

ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : ब्राउन शुगर सिंडिकेट का भंडाफोड़: भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ कई गिरफ्तार...
Hazaribagh : दो दिनों बाद भी अब तक नहीं मिला शव
मौके पर तुरंत प्रशासनिक टीम ने पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। एनटीपीसी की मदद से दो दिनों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है। खुद केरेडारी के अंचला अधिकारी राम रतन बरनवाल घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय को सूचित कर एनडीआरएफ की टीम की मदद मांगी गई है।
ये भी पढ़ें- Shravani Mela की तैयारी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की उच्चस्तरीय बैठक…
ये भी पढ़ें- Deoghar : युवक की मौत पर भड़के ग्रामीण, थाने पर पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, मौके पर पहुंचे कई अफसर…
इस दर्दनाक हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतकों के परिजन बेसुध हैं और उनके घरों में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय लोग भी बेहद आक्रोशित और दुखी हैं। वे चाहते हैं कि जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य पूरा हो और शवों को बाहर निकाल कर पीड़ित परिवारों को उचित सहायता दी जाए।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights