Thursday, August 28, 2025

Related Posts

Hazaribagh : भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सांसद मनीष जायसवाल ने कह दी बड़ी बात

Hazaribagh : एशिया कप 2025 का शेड्यूल जारी हो चुका है और सबकी नज़रें 14 सितंबर को होने वाले हाईवोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं। इस दिन दुबई में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। दोनों देशों के बीच क्रिकेट का हर मैच सिर्फ खेल नहीं बल्कि एक जज़्बात बन जाता है। लेकिन इस बार सवाल ये उठ रहा है कि जब एक तरफ भारत सरकार “ऑपरेशन सिंदूर” जैसी बड़ी कार्रवाई चला रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद संसद में इसका ज़िक्र किया है, तो ऐसे समय में पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना कितना सही है?

Hazaribagh : मामले को गलत नज़रिए से नहीं देखना चाहिए

इसी मुद्दे पर झारखंड के हजारीबाग से भाजपा सांसद मनीष जायसवाल से जब मीडिया ने सवाल किया, तो उन्होंने साफ कहा कि इस मामले को गलत नज़रिए से नहीं देखना चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं है, बल्कि एशिया कप का हिस्सा है, जिसे एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) और आईसीसी मिलकर आयोजित करते हैं।

मनीष जायसवाल ने उदाहरण देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई ऐसी स्थितियां होती हैं जहां देशों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं होते, लेकिन फिर भी कई औपचारिक कारणों से वे एक-दूसरे से जुड़े रहते हैं। उन्होंने कहा कि “भारत और पाकिस्तान के बीच राजनयिक संबंध आज भी बने हुए हैं। पाकिस्तान में भारत का राजदूत मौजूद है और भारत में पाकिस्तान का। कई बार अंतरराष्ट्रीय बैठकों में भी दोनों देश साथ बैठते हैं, भले ही रिश्तों में तनाव क्यों न हो।”

Hazaribagh : एशिया कप पूरे एशिया का टूर्नामेंट है

उन्होंने आगे कहा कि उसी तरह क्रिकेट का ये मैच भी किसी दोस्ती या मेलजोल का प्रतीक नहीं है, बल्कि एक खेल आयोजन का हिस्सा है। “एशिया कप पूरे एशिया का टूर्नामेंट है, जिसमें भारत और पाकिस्तान दोनों शामिल होते हैं। इसलिए जब टूर्नामेंट का शेड्यूल तय होता है तो दोनों टीमों का आमना-सामना होना स्वाभाविक है। इसे द्विपक्षीय सीरीज़ की तरह नहीं देखना चाहिए।”

सांसद ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि लोग इस मैच को लेकर ज़रूरत से ज़्यादा राजनीतिक रंग न दें। उनका कहना था कि खेल और राजनीति को हमेशा एक पैमाने पर नहीं तौला जा सकता। आईसीसी और एसीसी के बड़े टूर्नामेंट में हर टीम को अपनी भागीदारी निभानी ही पड़ती है।

Hazaribagh : भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मैच अपने आप में खास होता है

भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला हर मैच अपने आप में खास होता है। दर्शकों की उत्सुकता हमेशा चरम पर रहती है, चाहे हालात कैसे भी हों। इस बार भी यही माहौल है। एक तरफ लोग मैच को लेकर रोमांचित हैं, तो दूसरी ओर देश की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सवाल उठ रहे हैं।

लेकिन मनीष जायसवाल की दलील साफ है—यह मैच किसी दोस्ती या समझौते का हिस्सा नहीं, बल्कि एशियाई क्रिकेट का एक औपचारिक आयोजन है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इसे एक खेल की तरह लें और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करें, क्योंकि जब टीम इंडिया मैदान में उतरती है तो करोड़ों भारतीयों का दिल उसी के साथ धड़कता है।

शशांक शेखऱ की रिपोर्ट–

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe