Hazaribagh: हजारीबाग की जर्जर सड़कों को लेकर जनप्रतिनिधियों का आक्रोश अब सड़कों पर दिखने लगा है। सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने सोमवार को सड़क की बदहाली के खिलाफ अनोखे अंदाज में विरोध जताया। वे हल-बैल लेकर लेपो रोड पहुंचे और सड़क की जुताई कर दी। उन्होंने चेतावनी दी कि 24 घंटे के भीतर सड़क मरम्मत शुरू नहीं हुई तो मंगलवार से व्यापक विरोध प्रदर्शन होगा।
Hazaribagh: सड़क नहीं, गड्ढों का जाल बना
विधायक ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में शायद ही कोई सड़क दुरुस्त हो। मेन रोड, ग्वाल टोली, बस स्टैंड, ओकनी रोड, रामनगर, शिवदयाल, इंद्रपुरी चौक समेत अधिकांश इलाकों में सड़कें बेहद खराब हालत में हैं। लेपो चौक की स्थिति तो इतनी भयावह है कि पैदल चलना भी जोखिम भरा है। आए दिन दुर्घटनाएं और वाहन पलटने की घटनाएं हो रही हैं।
Hazaribagh: राज्य सरकार पर बोला हमला
विधायक प्रदीप प्रसाद ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, “हेमंत सरकार ‘मइयां सम्मान योजना’ में व्यस्त है, लेकिन जनता को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल रही हैं।” उन्होंने बताया कि हर दिन नागरिकों के फोन, आवेदन और शिकायतें उनके पास आ रही हैं, लेकिन सरकार और प्रशासन दोनों मौन हैं।
Hazaribagh: जन समर्थन के साथ बढ़ा विरोध
हल-बैल के साथ विधायक को सड़क पर देख स्थानीय लोगों ने भी समर्थन किया। मौके पर हजारीबाग नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि, “नगर निगम जलापूर्ति योजना के तहत काम कर रही है, जबकि सड़क निर्माण की जिम्मेदारी एनएच की है। छठ पर्व से पहले सभी सड़कों की मरम्मत की जाएगी।”
Hazaribagh: कांग्रेस नेता भी हुए समर्थन में शामिल
विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क की स्थिति पर सहमति जताते हुए कहा, “राज्य सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित किया जाएगा। सड़क बनना जरूरी है।”
Hazaribagh: विधायक ने दी चेतावनी
हजारीबाग विधायक सदर ने चेतावनी दी कि, “यह सांकेतिक विरोध है। यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो पूरे शहर में विरोध आंदोलन होगा और इसके लिए सरकार एवं जिला प्रशासन जिम्मेदार होंगे।”
Highlights