रांची. झारखंड में महत्वपूर्ण संवैधानिक संस्थाओं के प्रमुख पदों जैसे- लोकायुक्त, सूचना आयुक्त समेत अन्य आयोगों के खाली पदों के मामले पर आज झारखंड हाईकोर्ट में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले में महाधिवक्ता ने शपथ पत्र दायर कर बताया कि तीन सप्ताह में नियुक्ति पूरी कर ली जाएगी।
झारखंड में संवैधानिक संस्थाओं के प्रमुख पदों की रिक्तियां
यह याचिका हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन और प्रार्थी राजकुमार की ओर से दाखिल की गई है। न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय और न्यायाधीश दीपक रौशन की अदालत में सुनवाई हुई। अब 6 अगस्त को मामले में सुनवाई होगी।
मिली जानकारी के अनुसार, राज्य के 12 संवैधानिक संस्थाओं में अध्यक्ष और सदस्यों के पद वर्षों से से खाली पड़े हैं। सूचना आयोग में सुनवाई के लिए हजारों मामले पेंडिंग हैं। 1 जुलाई को सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से किए जा रहे विलंब पर हाईकोर्ट ने सख्त मौखिक टिप्पणी की थी। राज्य सरकार की ओर से एक माह से ज्यादा का समय मांगा जा रहा था।