धनबाद/निरसा : शनिवार को निरसा प्रखंड कार्यालय परिसर में विधायक अपर्णा सेनगुप्ता की अगुआई में भाजपा मंडल कमिटी ने हेमंत सरकार की जन विरोधी और 17 सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान राज्य की हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर्णा सेनगुप्ता ने बताया कि राज्य की हेमंत सरकार को राज्य की निकम्मी और निरंकुश सरकार बताया. विधायक ने कहा कि चारों तरफ दिन दहाड़े महिलाओं की हत्या, बलात्कार हो रहे है. जिसको रोकने में हेमंत सरकार निकम्मी साबित हो रही है. छात्र-छात्राओं के ऊपर लाठी चार्ज जैसा घिनौंना अपराध हो रहा है, और सरकार हाथ पर हाथ रखकर तमाशा देख रही है. विधायक ने राज्य में पंचायत चुनाव अविलंब कराने, जेपीएससी परीक्षा में हुई बड़ी धांधली की जांच कराने और परीक्षा रद्द करवाने, बढ़ते उग्रवाद पर नियंत्रण, 50 हजार तक का किसानों का ऋण माफ, बालू और खनिज प्रदार्थों की खुलेआम हो रही लूट, ट्रांसफर पोस्टिंग बंद कराने की मांग की है.
रिपोर्ट : संदीप कुमार शर्मा