हेमंत सोरेन पांच महीना जेल में रहे लेकिन पांच महीना उन्हीं का शासन काल रहा:सुप्रिमो सुदेश

हेमंत सोरेन पांच महीना जेल में रहे लेकिन पांच महीना उन्हीं का शासन काल रहा:सुप्रिमो सुदेश

रांची: राजधानी रांची के हरमू रोड स्थित आजसू पार्टी केंद्रीय कार्यालय में रांची महानगर प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें रांची महानगर के विभिन्न वार्ड के युवा आजसू के प्रतिनिधि शामिल हुए।

सम्मेलन के बाद आजसू सुप्रिमो सुदेश महतो ने कहा कि झारखण्ड में आजसू पार्टी युवाओं की एक टीम बनाएगी। आजसू की युवा टीम पहले विश्वविद्यालय और महाविद्यालय तक सीमित थी। लेकिन अब उन युवाओं को युथ आजसू में जगह दिया गया है, जो दस साल तक पार्टी में काम करते हुए पार्टी का नेतृत्व कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि हम आलोचना नहीं करेंगे बल्कि आने वाले चुनाव में विषयों को संग्रह कर विकल्प देने का काम करेंगे। सुदेश महतो ने लॉ एंड आर्डर को लेकर भी हेमंत सरकार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पद पर बने रहना और लॉ एंड आर्डर को लेकर बस बयान देना काफी नहीं है।

राज्य में अपराध बढ़ा है तो आंकड़ों के अनुसार हम कह रहे हैं और राजधानी रांची में सब इंस्पेक्टर की ओर हत्या हो जाती है ये बढ़े हुए अपराध का ही संकेत है। और ये लगातार हो रहा है। उन्होंने रोजगार को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की ओर से दिए गए बयान को लेकर भी निशाना साधा उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन पांच महीना जेल में रहे लेकिन पांच महीना उन्हीं का शासन काल रहा। चंपाई सीएम रहें, उन्हीं के मुख्यमंत्री रहें। इसका मतलब ये है कि उस मुख्यमंत्री में ताकत और क्षमता नहीं था, इस लिए काम आगे नहीं बढ़ा।

आप खुद अपने मंत्रिमंडल पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार डेढ़ लाख नौकरी का आंकड़ा जारी करे और उसमें सरकारी नौकरी कितनी दी ये भी बताए। सरकार ने दस हजार का आंकड़ा भी पार नहीं किया। हेमन्त सोरेन स्वेत पत्र जारी करें कि जिन्हें उन्होंने नौकरी दी है, वो आज कहां है। जिन मजदूरों को हवाई जहाज से लाने की बात की थी, वो मजदूर आज कहां हैं। साढ़े आठ लाख मजदूर आज प्रदेश से बाहर हैं।

Share with family and friends: