पटना : Hooch Tragedy- डीजी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की
दूसरी टीम बिहार पहुंची. दो दिवसीय दौर पर पहुंची आयोग की टीम में दो सदस्य शामिल हैं.
आयोग की दोनों टीम छपरा और सीवान में शराबकांड की जांच करेगी.
डीजी के नेतृत्व में बिहार पहुंची टीम राज्य के कई जिलों में शराब पीकर बीमार हुए लोगों से मुलाकात करेगी.
Hooch Tragedy: मंगलवार को पहुंची थी पहली टीम
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के डीजी मनोज कुमार यादव के नेतृत्व में टीम पटना पहुंची है.
बिहार पहुंची आयोग की ये दूसरी टीम है. टीम में 2 सदस्य शामिल हैं. ये टीम दो दिवसीय दौरे पर बिहार आई है, जो छपरा और सिवान में बीमार मरीजों के हालात का जायजा लेगी. बता दें कि इससे पहले मंगलवार को एनएचआरसी की 10 सदस्यीय टीम बिहार पहुंची थी, जो इस समय सारण के दौरे पर है.
नीतीश सरकार को NHRC ने जारी की थी नोटिस
बिहार में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत के बाद नीतीश सरकार को हाल ही में एनएचआरसी ने नोटिस जारी की था. आयोग ने ट्वीट कर कहा था कि अपने एक सदस्य की अध्यक्षता में अपनी स्वयं की जांच टीम बनाई है. यह टीम बिहार के अन्य जिलों में मौके पर जाकर जांच करेगी. आयोग यह जानने के लिए चिंतित है कि इन पीड़ितों को कहां और किस प्रकार का चिकित्सा उपचार प्रदान किया जा रहा है. एनएचआरसी टीम घटनास्थल का दौरा कर आयोग को अपनी रिपोर्ट पेश करेगा.
Hooch Tragedy: कई जिलों में हुई है मौत
आयोग के अनुसार 17 दिसंबर, 2022 को की गई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीवान जिले में पांच व्यक्तियों और बेगूसराय जिले में एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली थी, जबकि 14 दिसंबर, 2022 को छपरा में हुई जहरीली शराब पीने से 73 लोगों की मौत हो गई, जबकि सरकारी आंकड़ों में 38 लोगों की मौत हुई है.
रिपोर्ट: प्रणव राज