क़टिहार: कटिहार में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। नगर थाना क्षेत्र के नया टोला स्थित महावीर मंदिर चौक पर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब जुलूस के दौरान कुछ उपद्रवियों ने मंदिर और स्थानीय लोगों को निशाना बनाते हुए पथराव करने लगे। पथराव की घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है, और वे दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
जुलूस के नाम पर बवाल की खबर मिलते ही जिला प्रशासन हरकत में आ गया। खुद जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा, उसे किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। पूर्व डिप्टी सीएम सह नगर विधायक तारकेश्वर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और दोषियों को चिन्हित कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें – बिहार में बागेश्वर बाबा करेंगे ‘पदयात्रा’, कहा ‘भारत बनेगा भगवा-ए-हिंद…’
फिलहाल पूरे इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है। तनाव को देखते हुए आला अधिकारी लगातार शांति समिति की बैठक कर रहे हैं। मंदिर के आसपास सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है ताकि पथराव करने वालों की पहचान की जा सके। कटिहार में ताजिया जुलूस के बहाने हुई यह घटना अब बड़ा मुद्दा बन चुकी है, और स्थानीय लोग इसे धर्मस्थल पर सीधा हमला मानकर विरोध में उतर आए हैं। मामला गरम है, लेकिन प्रशासन हालात को काबू में रखने की कोशिश में जुटा है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के पास नहीं है कागज, कहा ‘करेंगे चक्का जाम…’
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट