पटना: बिहार में शिक्षा की बेहतरी के लिए शिक्षा विभाग लगातार नए नियम कानून लागू कर रहा है। इन नए नियम कानूनों से कई बार शिक्षकों एवं अन्य कर्मियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ता है ऐसे में शिक्षक अपने ही विभाग की बुराइयां सोशल मीडिया पर करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन अब शिक्षा विभाग के कोई भी कर्मी अपने विभाग की बुराई सोशल मीडिया पर नहीं कर सकेंगे। मामले में प्राथमिक शिक्षा के निदेशक साहिला ने एक पत्र लिख कर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। Bihar Bihar Bihar
यह भी पढ़ें – Education हर बच्चे के लिए अनिवार्य, ACS ने की अपील ‘सभी बच्चे को…’
जारी निर्देश में उन्होंने लिखा है कि अक्सर देखा जाता है कि शिक्षा कर्मी शिक्षा विभाग के नीतियों और कार्यप्रणाली के विरोध में सोशल मीडिया पर टिप्पणी और वीडियो जारी करते हैं जिससे विभाग की मर्यादा पर प्रतिकूल असर पड़ता है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक साहिला ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापक को निर्देश जारी करें कि अगर किन्हीं के पास कोई शिकायत है तो वे विभाग के टोल फ्री शिकायत निवारण नंबर पर अपनी शिकायत या सुझाव दर्ज करवाएं। Bihar Bihar
यह भी पढ़ें – Waqf को लेकर भाजपा प्रदेश ने कह दी बड़ी बात, तेजस्वी यादव पर भी…
किसी भी परिस्थिति में विभाग के विरोध में टिप्पणी या वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट नहीं करें। निर्देश की अवहेलना करने वाले शिक्षाकर्मियों के खिलाफ बिहार सरकारी सेवक आचरण नियमावली एवं अन्य सांगत आचरण नियमावली के आलोक में विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- अब Waqf Board आदिवासियों और हिंदुओं की जमीन नहीं ले सकेगा…