मुंगेर में अवैध हथियार फैक्ट्री का पुलिस ने किया उद्भेदन, दो गिरफ्तार

मुंगेर आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुंगेर में हथियार निर्माण में आई तेजी। सिंडीकेट को ध्वस्त करने में जुटी मुंगेर पुलिस। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 4 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन। 02 कारीगर गिरफ्तार, 02 पिस्तौल 01 देशी कट्टा मैगजीन सहित हथियार बनाने का उपकरण बरामद।

मुंगेर

मुंगेर आसन्न लोकसभा चुनाव को देखते हुए अवैध हथियारों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए पुलिस की सक्रियता भी काफी बढ़ गई है। अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 04 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार निर्माण में जुटे 02 कारीगरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 04 बेस मशीन, 02 निर्मित पिस्तौल, 01 देशी कट्टा, 02 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 03 जिंदा कारतूस, के अलावा हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किया।

गिरफ्तार कारीगर दिलावरपुर निवासी मो.सादाब और मिर्जापुर बरदह निवासी मो अनीष उर्फ टुनो नेे पूछताछ के दौरान पुलिस को मिनी गन फैक्ट्री के मेन्युफैक्चरर और सप्लायरों का भी नाम बताया है। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में आर्म्स एक्ट के तहत पकड़ाए 02 कारीगरों सहित 05 नामजद के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर नामजद सप्लायर और मैन्युफैक्चरर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मिनी गन फैक्ट्री मामले का उद्भेदन करते हुए एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि गिरफ्तार दोनों कारीगर पूर्व में भी अवैध आर्म्स निर्माण मामले में जेल जा चुके हैं।

पत्रकार वार्ता में प्रशिक्षु एसपी शैलेन्द्र कुमार तथा सदर डीएसपी राजेश कुमार के अलावा मुफस्सिल थानाध्यक्ष विवेक राज मौजूद थे। एसपी ने बताया की मुफस्सिल थानान्तर्गत तारापुर दियारा में हाल ही में अवैध हथियार कारोबारियों ने मिनी गन फैक्ट्री खोला था। मैन्युफैक्चरर को सप्लायर द्वारा 8 पिस्तौल के निर्माण का आर्डर मिला था। परंतु कारीगर 02 ही पिस्तौल का पूर्ण निर्माण कर पाए थे। कारीगरों द्वारा आर्डर के मुताबिक शेष हथियार का निर्माण किया जा रहा था तभी टीकारामपुर में स्थित एसटीएफ शिविर के पुलिस को अवैध हथियार निर्माण की सूचना मिली और एसटीएफ ने मुफस्सिल थाना की पुलिस के साथ छापेमारी कर हथियार व उपकरण बरामद कर लिया।

मुंगेर से अमृतेश सिन्हा

Share with family and friends: