दुमकाः शिकारीपाड़ा पुलिस ने लेथ मशीन की आड़ में चलाये जा रहे गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है.
इस संबंध में एसडीपीओ नूर मुस्तफा अंसारी ने बताया कि जानकारी मिली थी कि पता बाड़ी में श्री राधे रिवोरिंग नाम की दुकान पर मुंगेर निवासी अरुण कुमार लेथ मशीन की आड़ में अवैध तरीके से हथियार का निर्माण कर रहा है. इस सूचना पर पुलिस ने छापामारी कर अवैध गन फैक्ट्री से अर्ध निर्मित पिस्टल का बैरल स्लाइड 24 पीस, पिस्टल का अर्ध निर्मित बैरल 17 पीस, एक पीस लोहा का टुकड़ा, पिस्टल का अर्ध निर्मित बॉडी 12 पीस और पिस्टल का अर्ध निर्मित पिछला भाग 10 पीस बरामद किया. साथ ही अग्नियास्त्र निर्माण में इस्तेमाल होने वाले लेथ मशीन, ब्लेंडर मशीन, ड्रिल जनरेटर एवं अन्य सामानों के साथ साथ तीन मोबाइल एक स्कूटी नंबर 04 पी 8772 एवं एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बीआर 53 बी 34 19 भी जब्त किया गया है.
अवैध गन फैक्ट्री से अरुण कुमार, रणधीर और निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है, सभी आरोपी बिहार के रहने वाले है. पुलिस की पूछताछ में इस बात की भी जानकारी मिली है कि निर्मित हथियार की आपूर्ति बिहार में की जाती थी. आरोपियों से प्राप्त जानकारी पर पत्ता बाड़ी चौक का एक होटल से मोहम्मद मैसर को किया गया है, उसके पास कुल 24 पीस अर्धनिर्मित पिस्टल बरामद किया गया है
मामले में शिकारीपाड़ा थाना कांड संख्या 123/21 अंकित कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण मामले में हाईकोर्ट ने यथास्थित बनाए रखने का दिया आदेश