अवैध शराब का धंधा ध्वस्थ

हजारीबागः हजारीबाग पुलिस ने अवैध शराब धंधेबाजों के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। बताते चलें कि हजारीबाग के ईचाक थाना क्षेत्र अंतर्गत डोई टांड, नवरंग पोखरिया के साथ दरिया गांव के कई जगहों पर अवैध रूप से देसी शराब बनाने का काम किया जा रहा था।

22Scope News

2800 लीटर जावा महुआ नष्ट

सूचना के आधार पर आज प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक सह इचाक थाना प्रभारी प्रशांत कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर उक्त स्थान पर कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के दौरान 2800 लीटर जावा महुआ को नष्ट किया गया तो वहीं शराब निर्माण भट्टी सहित 14 ड्रम जावा महुआ को भी विनष्टीकरण किया गया।

ये भी पढ़ें-आदिवासी संगठनों ने ईडी को खुलकर दे दी चेतावनी, कहा..अगर सीएम को छूआ भी तो…. 

इस तरीके से कार्रवाई को लेकर देसी शराब निर्माण कर रहे लोगों के बीच हड़कंप देखने को मिल रहा है। बता दें कि इस कार्रवाई में मुख्य रूप से इचाक थाना के एसआई धनंजय सिंह, टीनू कुमार, एएसआई सनातन मुर्मू, आरक्षी विवेक सिंह, आलोक सिंह, रिजवान अंसारी व अन्य जवान छापेमारी दल में शामिल थे।

Share with family and friends: