अवैध शराब का फल-फूल रहा है धंधा, भारी मात्रा में देशी शराब जब्त

अवैध शराब का फल-फूल रहा है धंधा, भारी मात्रा में देशी शराब जब्त

बेतिया : शराबबंदी को धता बताते हुए आज भी अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है। बेतिया मद्य निषेध और मझौलिया पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मझौलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत महोदीपुर और लालसरैया में विशेष छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग साढे तीन हजार लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब को विनष्ट किया गया है  और 25 लिटर देशी शराब भी जब्त की गई है। छापामारी के दौरान किसी भी व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

आपको बता दें कि अहले सुबह ही पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। ड्रोन कैमरा के साथ पुलिस ने कार्रवाई की है। मध्य निषेध अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया है कि विशेष अभियान के तहत छापेमारी की गई है। अभियान लगातार जारी रहेगा। शराब कारोबारी भनक मिलते हैं ही फरार हो गए।

यह भी पढ़े : जूनियर ब्रांच मैनेजर पंकज कुमार को अपराधियों ने मारी गोली

यह भी देखें :

दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: