नालंदा : इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां हिलसा थाना क्षेत्र इलाके के धर्मपुर गांव में घर में सोये हुए अवस्था में बदमाशों ने वृद्ध की गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के संबंध में मृतक के रिश्तेदारों ने बताया कि सुरेश यादव का अपने ही रिश्तेदार से पिछले एक साल से मामूली सा विवाद चल रहा था। परिजनों ने बताया कि घर के आगे कचरा फेंकने के विवाद को लेकर दोनों परिवार के औरतों के बीच मारपीट और कहासुनी हुई थी। उस वक्त गुड्डू कुमार हरकीत यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी।
हत्या करने वाला काफी दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है – परिजन
मृतक के परिजनों ने बताया की हत्या करने वाला काफी दबंग और आपराधिक प्रवृत्ति का आदमी है। जिसके कारण उसके खिलाफ कोई भी बोलने से परहेज करते हैं। देर रात जब वृद्ध सुरेश यादव अपने घर की छत पर सोए हुए थे। इसी दौरान गुड्डू कुमार और हरकीत यादव सीढ़ियों के सहारे घर के अंदर घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज को सुनकर घर के बाकी लोग जगे जिसके बाद अपराधियों को भागते हुए देखा गया। गुड्डू कुमार और सुरेश यादव रिश्ते में दादा और पोता बताए जाते हैं। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जूट गई है।
यह भी पढ़े : अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजा को कुचला, दोनों की मौत
यह भी देखें :
मिथुन कुमार की रिपोर्ट
Highlights