गंगापुर गांव में आज भी जड़ी बूटियों से होता है लोगों का इलाज, विभिन्न रोग से ग्रस्त ग्रामीण सालों से ले रहें स्वास्थ्य लाभ

बाघमाराः दलुडीह पंचायत के गंगापुर गांव में बाबा सुरेन टुडू पीढ़ियों से जड़ी बूटियों के द्वारा लोगों का इलाज करते आ रहें हैं। सुदूर क्षेत्र से विभिन्न रोग से ग्रस्त ग्रामीण सालों से स्वास्थ्य लाभ ले रहें हैं। पहाड़ी क्षेत्र में स्थित स्थल से बाबा विगत 15 वर्षों से लोगों का इलाज कर रहे हैं। जड़ी बूटियों के प्रयोग से संभावित सभी बीमारियों का इलाज बाबा करते हैं। इससे पूर्व बाबा के पिता और दादा लोगों का इलाज करते थे।

आयुर्वेद से जुड़े जड़ी बूटियों की जानकारी बाबा को उनके पिता और दादा से ही मिली। जहां बाबा अपनी सेवा लोगों को देते हैं। वहां मूलभूत सुविधाओं की कमी हैं। सड़क, पानी की उचित व्यवस्था नहीं हैं। जबकि गांव में एकमात्र सरकारी स्कूल है। जहां 8वीं तक की पढ़ाई होती है। 10वीं अथवा कॉलेज की पढ़ाई के लिए बच्चे 10 से 15 किलोमीटर दूर जाते हैं।

आदिवासी बहुल गांव और झारखंड राज्य अलग हुए 23 वर्ष होने को हैं। लेकिन आज भी गांव मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। इन सबके बीच बाबा सुरेन टुडू लोगों को आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के जरिए इलाज कर स्वास्थ्य लाभ दें रहें हैं। अब तक बाबा काफी संख्या में मरीजों को ठीक कर चुके हैं। जिनमें मिर्गी, धात ,खटका, गठियाबात, पथरी, मधुमेह सहित अन्य कई बीमारियों का सफल इलाज कर चुके हैं।

बाबा के साथ चार सहयोगी शिवलाल मुर्मू, बैजनाथ टुडू, एतवारी हांसदा और कैलाश टुडू जड़ी बूटी से दवा बनाने में सहयोग करते हैं। बाबा ने बताया कि जनप्रतिनिधि केवल चुनाव में आते हैं। यहां अगर सुविधा दी जाए तो लोगों को सुगमता होगी। जिससे लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

रिपोर्ट- सूरजदेव मांझी

Share with family and friends: