गिरिडीह में वृद्ध-मसोमात महिला को डायन बिसाही के आरोप में पिलाया गया मैला

Giridih: गांडेय थाना क्षेत्र के बंधाबाद गांव में एक मसोमात वृद्ध महिला शांति देवी को डायन बिसाही का आरोप लगा कर मैला पिलाने की दर्दनाक खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि आरोपी इंदर सिंह लाठी-डंडे से लैस होकर महिला को घसीटते हुए घर से बाहर ले गया और मैला पीने को बाध्य किया. मामला यहीं नहीं रुका आरोपी और उसके साथ आए लोगों ने मसोमात शांति देवी के बकरी को भी लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला. इस बीच हो-हल्ला सुनकर ग्रामीण भी एकत्रित हो गएं. इस बीच किसी ने प्रशासन को इसकी खबर दी. तब महिला को छोड़ा गया.

बताया जा रहा है कि इंदर सिंह का पुत्र 26 वर्षीय रंजीत सिंह 10 दिन पहले बुढ़ई मेला गया था. मेला से लौटते समय उसका एक्सीडेंट हो गया. एक्सीडेंट के बाद आनन-फानन में देवघर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. लेकिन शुक्रवार को रंजीत की मृत्यु हो गई. मृत्यु के बाद परिजनों द्वारा उसके शव को बंधाबाद लाया गया. इसके बाद ही आरोपी इंदर सिंह और उसके साथियों ने इस दुखद घटना को अंजाम दिया.

आरोपी का बयान- डायन है शांति देवी

इस मामले में आरोपी इंदर सिंह का कहना था कि शांति देवी और गांव की ही दो अन्य महिला डायन है. इन लोगों ने ही मेरे बेटे को मार दिया. शांति देवी को घर से निकाल कर मृतक रंजीत के शरीर को स्पर्श करने को कहा गया था, जिससे कि वह फिर से जिन्दा हो सके.  इस दर्दनाक घटना पर गांडेय थाना प्रभारी का कहना है कि रात में पेट्रोलिंग पार्टी को भेजा गया था. पीड़िता को आवेदन देने को कहा गया है, आवेदन मिलने पर ही नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस ने लिखित आवदेन नहीं होने की बात कह झाड़ा पल्ला 

बता दें कि झारखंड में डायन बिसाही एक बड़ी समस्या है. हर वर्ष सैकड़ों महिलाओं को इसका शिकार होना पड़ता है, अपनी जान गंवानी पड़ती है.

रिपोर्ट : आशुतोष श्रीवास्तव/भरत मंडल

 

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five − one =