रायपुरः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चौथे टी-20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 175 रनों का टारगेट दिया है। भारत ने 9 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 37 और ऋतुराज गायकवाड़ ने 32 रनो की पारी खेली।
ये भी पढ़ें- झारखंड टूल रुम रांची के दो छात्रों का आईआईटी गांधीनगर में हुआ चयन
अंतिम ओवरों में रिंकु सिंह और जितेश शर्मा ने 35 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार आज कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन बनाकर आउट हो गए।
ऑस्ट्रेलिया ने टॅास जीतकर गेंदबाजी चुनी।ऑस्ट्रेलिया के तरफ से डवर्सिस ने 3 विकेट लिया वहीं बेहरेनडॅार्फ और तनवीर संगमा ने 2-2 विकेट लिये। अब यहां से ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 175 रन बनाने होंगे।