Bihar Jharkhand News

IND vs NZ 1st T20: भारत ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला

IND vs NZ 1st T20: भारत ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
IND vs NZ 1st T20: भारत ने जीता टॉस, पहले बॉलिंग का फैसला
Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

पृथ्वी शॉ को नहीं मिली जगह

रांची : भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में शुरू हो गया है. हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में भारत की कप्तानी करेंगे. भारत ने प्लेइंग इलेवन में पृथ्वी शॉ को शामिल नहीं किया है. उन्होंने लंबे वक्त के बाद टीम इंडिया में वापसी की है.

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन

न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चौपमैन, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सेंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर

रांची में हो रहा टी20 सीरीज का पहला मैच

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में हो रहा है. इससे पहले टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय टीम टी20 सीरीज में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी. टीम मैनेजमेंट भारत की नई टीम बनाने की तैयारी में हैं. इसमें कई सीनियर खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया गया है. पांड्या इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं और वे सफल रहे हैं.

जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड अच्छा

भारतीय टीम पहला टी20 मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेलेगी. यहां उसका टी20 फॉर्मेंट में अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने यहां खेले सभी तीन टी20 मैचों में जीत दर्ज की है. अब हार्दिक पांड्या के सामने बतौर कप्तान इस रिकॉर्ड को बनाए रखने की चुनौती होगी. पांड्या अपने पिछले मैचों में बतौर कप्तान सफल रहे हैं. लिहाजा उम्मीद है कि वे रांची में भी सफल रहेंगे. हालांकि उनका निजी प्रदर्शन खास नहीं रहा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले गए

गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक कुल 22 टी20 मैच खेले गए हैं. इस दौरान दोनों ही टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आई हैं. भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 10 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि उसे 9 मुकाबलों में हार का सामना किया है. वहीं 3 मैच टाई रहे हैं. इन दोनों टीमों की बीच नवंबर 2022 में तीन मैचों की सीरीज खेली गई थी. इस दौरान भारत ने 1-0 से सीरीज जीत ली थी. जबकि एक मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था और एक अन्य मुकाबला टाई रहा था.

Recent Posts

Follow Us