Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

गधा पर सवार होकर मतदाताओं से मिलने पहुंचे निर्दलीय प्रत्याशी सतेंद्र बैठा

गोपालगंज : लोकसभा चुनाव-2024 का आगाज हो चुका है। छठे चरण में सुरक्षित सीट गोपालगंज लोकसभा चुनाव का मतदान 25 में को होना है। कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं और अपने-अपने मुद्दा लेकर मतदाताओं के बीच में जा रहे हैं।

गोपालगंज सुरक्षित सीट से निर्दलीय प्रत्याशी सत्येंद्र बैठा एक तरफ जहां गधे पर बैठकर अपना नामांकन पत्र भरे तो वहीं अब अपनी समर्थ को के साथ गधे पर सवार होकर अपना चुनाव चिन्ह टेंपो छाप लेकर मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अपील करने ते हुए नजर आ रहे हैं।

निर्दलीय प्रत्याशी स्वतंत्र बैठा से जब बात किया गया तो उन्होंने बताया कि महंगाई चरण सीमा पर है। जिसके कारण हम तेल नहीं भरवा सकते हैं। इसी वजह से हम गधे पर बैठकर जनसंपर्क कर रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि हमारी प्रमुख जो मुद्दे हैं। वह महंगाई, बेरोजगारी, शिक्षा और स्वास्थ्य है। इन्हीं मुद्दों को लेकर मैं जनता के बीच जा रहा हूं। अगर गोपालगंज की जनता ने मुझे मौका दिया तो मैं इन सारे मुद्दों पर काम करूंगा।

यह भी पढ़े : गोपालगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोकसभा चुनाव से ठीक पहले…

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...