31.8 C
Jharkhand
Friday, March 29, 2024

Live TV

पर्थ में 30 अक्टूबर को होगा भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला

T20I मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

पर्थ : पर्थ के मैदान पर भारत और दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जायेगा.

यह टी20 विश्वकप 2022 का 30वां मुकाबला है. ग्रुप-2 की इन दो शीर्ष की टीमों के बीच

होने वाले मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी है. इस मुकाबले से पहले भारत ने अपने दोनों मैचों में

जीतकर इस समय शीर्ष पर है. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने एक मैच में जीत दर्ज की है.

जबकि पहला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

वहीं द. अफ्रीकी टीम भी पूरी लय में नजर आ रही है.

अगर रविवार को खेले जाने वाले मैच की बात करें दोनों टीमें एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी.

लेकिन रिकॉर्ड्स के हिसाब से भारत का पलड़ा भारी नजर आता है.

टी20 में आमने-सामने के ये है दिलचस्प आंकड़े

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए अब तक के टी20 मैचों पर नजर डालें तो इसमें टीम इंडिया का पलड़ा भारी नजर आता है. अब तक दोनों टीमों के बीच 23 मुकाबले खेले गए हैं. भारत ने इस दौरान 13 मैच जीते. जबकि 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका. दक्षिण अफ्रीका की टीम हाल ही में भारत दौरे पर आई थी. इस दौरान तीन मैचों की सीरीज खेली गई. इसमें भारत ने 2-1 से जीत दर्ज की थी. दक्षिण अफ्रीका ने इंदौर में खेला गया मैच 49 रनों से जीता था.

सबसे ज्यादा रन बनाने वाले में रोहित शर्मा टॉप पर

अगर दोनों टीमों के बीच खेले गए मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें रोहित शर्मा टॉप पर हैं. रोहित ने 16 मैचों में 405 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. विराट कोहली तीसरे नंबर पर है. कोहली ने 12 मैचों में 306 रन बनाए है. दिनेश कार्तिक पांचवें स्थान पर हैं. उन्होंने 12 मैचों में 215 रन बनाए हैं.

ये है दोनों टीम के खिलाड़ी

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा

दक्षिण अफ्रीका – क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, तबरेज़ शम्सी, रीज़ा हेंड्रिक्स, रीज़ा हेंड्रिक्स

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles