बेंगलुरुः भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5वीं टी-20 मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रनों का टारगेट दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।
भारत की शुरुआत आज अच्छी नहीं रही। चौथे ओवर में ही सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 21 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद ऋतुराज भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 10 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर पाए और 5 रन बनाकर आउट हो गए।
श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला
जिसके बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने पारी को संभाला और भारत का स्कोर 100 रनों के पार पहुंचाया। श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 53 रनों की तेजतर्रार पारी खेली वहीं अक्षर पटेल ने शानदार 31 रन बनाए। जितेश शर्मा ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 24 रन बनाए।
अंत में भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से बेहरनडाॅर्फ और ड्वेर्शिश ने 2-2 विकेट लिए। अब यहां से ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 161 रन बनाने होगे। हालांकि भारत पहले ही सीरीज में 3-1 से आगे है।