Indian Railways :रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर ,बिहार और झारखंड से गुजरने वाली  इन 30 जोड़ी ट्रेनों में मिलेगी बेडरोल और लिनेन की सुविधा

रेल समाचार

बेडरोल और लिनेन सुविधा: 

भारतीय रेलवे की ओर से कोरोना सक्रमण के चलते करीब दो सालों से बंद लंबी दूरी की ट्रेनों में बेडरोल और लिनेन

की सुविधा बंद कर दी गई थी।लेकिन कोरोना संक्रमण से सुधरते हालातों के बीच रेलवे  ने यात्रियों को बड़ी राहत

देते हुए सभी ट्रेनों में  फिर से बेडरोल और लिनेन  की सुविधा को शुरु करने की घोषणा की थी। उसी आलोक

में पूर्व तट रेलवे अपने अधिन चलने वाली 67 जोड़ी ट्रेनों में 30 जोड़ी ट्रेनों में यह सुविधा फिर से शुरु कर दी हैं।

जिनमें06 जोड़े प्रतिदीन चलने वाली ,15 साप्ताहिक,दो  साप्ताह में दो दिन चलने वाली, सप्ताह में तीन दिन

चलनें वाली दो जोड़ी ट्रेंन.और सप्ताह में 04 दिन और 05 दिन  चलने वाली पांच जोड़ी ट्रेंन शामिल हैं।जिनमें

भूवनेश्वर से7 जोड़ी नियमित,पूरी से10 जोड़ी, संबलपुर से 4 जोड़ी और विशाखापत्तनम से 09 जोड़ी ट्रेनें अ

ब लिनन और बेडरोल सेवा में शामिल हो गई हैं। इन ट्रेनों में कई ट्रेंन बिहार,झारखंड होकर गुजरती है।

इन ट्रेनों में शुरु किया गया बेडरोल और लिनेन सुविधा: 

भुवनेश्वर से चलने वाली ट्रेनों में राजधानी एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-जूनागढ़ रोड एक्सप्रेस,

भुवनेश्वर-तिरुपति और भुवनेश्वर-पांडिचेरी एक्सप्रेस शामिल हैं। पुरी से पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस, नीलाचल एक्सप्रेस ,

नंदनकानन एक्सप्रेस , पुरुषोत्तम एक्सप्रेस , उत्कल एक्सप्रेस , पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस , पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस ,

पुरी-ओखा एक्सप्रेस और पुरी-जय नगर एक्सप्रेस हैं। संबलपुर से संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस ,

संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस  , संबलपुर-नांदेड़ एक्सप्रेस और संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस हैं।

इसी तरह विशाखापत्तनम से, विशाखापत्तनम-एलटीटी एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद एक्सप्रेस ,

विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस, विशाखापत्तनम-चेन्नई एक्सप्रेस , विशाखापत्तनम-टाटा एक्सप्रेस ,

समता एक्सप्रेस , विशाखापत्तनम-कोल्लम एक्सप्रेस , एपी एक्सप्रेस ट्रेनों में अब बेडरोल / लिनन सेवाएं प्रदान की गई हैं।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *