22Scope News

मेलबर्न में यशस्वी के विवादास्पद आउट पर भारतीय दिग्गजों ने उठाए सवाल - 22Scope News

मेलबर्न में यशस्वी के विवादास्पद आउट पर भारतीय दिग्गजों ने उठाए सवाल

यशस्वी जायसवाल के विवादास्पद आउट का टीवी फुटेज।

डिजिटल डेस्क :  मेलबर्न में यशस्वी के विवादास्पद आउट पर भारतीय दिग्गजों ने उठाए सवाल। टीम इंडिया मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट में 184 रन से हार गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में भारतीय टीम की दूसरी पारी में 140 के स्कोर पर सातवां झटका लगा था। तब यशस्वी 84 रन बनाकर विवादस्पद आउट के शिकार हुए थे।

आवाज उठी कि उनके साथ बेइमानी हुई थी क्योंकि तीसरे अंपायर ने नियम के खिलाफ जाते हुए यशस्वी को बिना किसी ठोस सबूत के आउट दे दिया था। सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और इरफान पठान समेत भारतीय दिग्गज ने तीसरे अंपायर पर निशाना साधा एवं खराब अंपायरिंग के लिए तीसरे अंपायर बांग्लादेश के शरफुदौला को लताड़ लगाई।

यशस्वी के विवादास्पद आउट पर यह बोले सुनील गावस्कर…

यशस्वी को विवादास्पद आउट करार दिए जाने पल भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर ने कहा, ‘…यह फैसला गलत है। थर्ड अंपायर का फैसला इसलिए गलत है क्योंकि स्निकोमीटर को सबूत मानकर ही खिलाड़ी और गेंद से संपर्क का पता किया जाता है।

मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में।
मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच रोमांचक दौर में।

…स्निकोमीटर में कोई हलचल न होने के बावजूद बिना किसी ठोस सबूत के फैसला बदलने को कहना साफतौर पर बेइमानी है। तकनीक से ही सबूत का पता चलता है, इसी वजह से तकनीक का इस्तेमाल होता है।

…किसी को डाउट है तो अंपायर हो या खिलाड़ी तकनीक से उसका पता लगाते हैं। हालांकि, इस मामले में स्निकोमीटर पर जांच के बाद अंपायर ने उसे दरकिनार किया और डिफ्लेक्शन को सबूत मानकर फैसला पलटा। ये गलत है।’ 

मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल विवादास्पद आउट के शिकार हुए।
मेलबर्न टेस्ट के आखिरी दिन यशस्वी जायसवाल विवादास्पद आउट के शिकार हुए।

यशस्वी के विवादास्पद आउट के मामले में गावस्कर के समर्थन में बोले में रवि शास्त्री और इरफान

यशस्वी जायसवाल को मेलबर्न ग्राउंड पर सोमवार को विवादास्पद आउट करार दिए जाने पर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर की लताड़ के बाद उनके समर्थन में भारत की ओर से दूसरे दिग्गज क्रिकेटर भी आगे आए।

रवि शास्त्री और इरफान पठान के नाम इसमें शामिल हैं। इरफान पठान ने भी गावस्कर के फैसले पर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि ठोस सबूत के बिना मैदानी अंपायर का फैसला पलटना गलत है।

रवि शास्त्री ने केएल राहुल का उदाहरण भी दिया। उन्होंने कहा कि पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान राहुल के साथ भी गलत हुआ था। तब राहुल के बैट और पैड के बीच संपर्क हुआ था। तभी गेंद भी बल्ले के बगल से गुजरी थी। हालांकि, बल्ले और गेंद के बीच साफ गैप दिखा था। थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर को सबूत मानते हुए राहुल को आउट दिया था।

मेलबर्न ग्राउंट पर विवादास्पद आउट करार दिए जाने के बाद यशस्वी चायसवाल।
मेलबर्न ग्राउंट पर विवादास्पद आउट करार दिए जाने के बाद यशस्वी चायसवाल।

भारतीय दिग्गज क्रिकेटरों के साथ यशस्वी के विवादास्पद आउट पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला भी बोले…

यशस्वी जायसवाल को विवादास्पद आउट दिए जाने पर भारत के कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने इस फैसले के खिलाफ आवाज उठाई तो वहीं, बीसीसीआई उपाध्रायक्ष राजीव शुक्ला ने भी इस फैसले को गलत बताया है।

राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘यशस्वी जायसवाल स्पष्ट रूप से नॉटआउट थे। तीसरे अंपायर को इस बात पर ध्यान देना चाहिए था कि तकनीक क्या सुझाव दे रही है। फील्ड अंपायर को फैसला सुनाते समय तीसरे अंपायर के पास ठोस कारण होने चाहिए।’

Share with family and friends: