INDvsSA : पहले टेस्ट में भारत की करारी हार, सीरीज जीतने का सपना फिर टूटा

सेंचुरियन : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। टीम इंडिया की पहली पारी 246 रनों पर सिमट गई है। टीम इंडिया पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका से एक पारी और 32 रन से हार गया। दो टेस्ट मैचों की सीरीज में अफ्रीका 1-0 से आगे है। वहीं दूसरा टेस्ट केपटाउन में तीन जनवरी से खेला जाएगा। इस मैच के हीरो डीन एल्गर रहे जिन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं टीम की तरफ से डीन एल्गर (185 रन, 287 गेंद, 28 चौके) ने शानदार शतक लगाकर टीम को बढ़िया बढ़त दिलायी जो कि आज जीत में तब्दील हो गई।

बता दें कि भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की। उसकी पूरी टीम 245 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 408 रन बनाकर टीम इंडिया पर 163 रन की लीड दी। वहीं टीम इंडिया दूसरी पारी में केवल 131 रन बनाकर पूरी टीम फिर से ऑलआउट हो गई। भारत की तरफ से विराट कोहली (76 रन, 82 गेंद, 12 चौके, एक छक्का) केवल अर्धशतक लगाया। शुभमन गिल 26 रन का योगदान दिया। भारत के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकाड़ा भी नहीं छू पाए। इस तरह टीम इंडिया यह मैच पारी और 32 रन से हार गए। भारत की यह करारी हार है। कप्तान रोहित शर्मा दोनों पारी में नाकाम रहे। पहली पारी में पांच तो दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। पहली पारी में भारत की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (101 रन, 137 गेंद, 14 चौके, चार छक्के) ने शतक जमाया था। तब जाकर टीम इंडिया 200 के पार पहुंचा था। भारतीय टीम को एक बार फिर सीरीज जीतने का सपना खत्म हो गया।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img