राजस्थान में बोरवेल से 10 दिनों बाद निकाली गई मासूम की टूटी सांस…

राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी बच्ची चेतना की फाइल फोटो

डिजिटल डेस्क : राजस्थान में बोरवेल से 10 दिनों बाद निकाली गई मासूम की टूटी सांस…। राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में 700 फीट  नीचे गिरी 3 साल की मासूम चेतना को बुधवार को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया लेकिन अस्पताल पहुंचाने पर उसकी सांसें टूट गईं। डॉक्टरों ने 3 साल की मासूम चेतना को  घोषित कर दिया।

सायं साढ़े 5 बजे बोरवेल  से बाहर निकाली गई थी चेतना

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, राजस्थान के कोटपुतली में चले सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन बुधवार को खत्म हो गया। करीब 10 दिन बाद  700 फीट गहरे बोरवेल से 3 साल की चेतना को बुधवार को रेस्क्यू टीम ने उसे बाहर निकाला और तुरंत अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया।

राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना के लिए चले रेस्क्यू ऑपरेशन का दृश्य।
राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना के लिए चले रेस्क्यू ऑपरेशन का दृश्य।

दिन में करीब साढ़े 11 बजे रेस्क्यू टीम चेतना के नजदीक तक पहुंच गई थी। फिर टीम ने बोरवेल के पास फिनायल छिड़का और कपूर जलाया था। यह किसी अनहोनी की स्थिति में बदबू से बचने के लिए किया गया था।

बाद में सायं करीब साढ़े 5 बजे टीम लिफ्ट के जरिए चेतना को एक कपड़े में लपेटकर ऊपर लेकर आई और वहां से सीधे उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसका चैकअप किया और फिर मृत घोषित कर दिया।

रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की टीम ने की खासी मशक्कत और खोदी समानांतर सुरंग

इस रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF की टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। शुरुआत में रिंग की मदद से बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन यह नाकाम रही। दो दिनों तक लगातार प्रयास के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला। तो बीते बुधवार को टीम ने बोरवेल के समानांतर एक सुरंग खोदकर चेतना को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया।

इसी सुरंग के जरिए 10 दिनों बाद चेतना को बाहर निकाला गया। यह एक बहुत लंबा और जटिल काम था। टीम को सुंरग खोदने में कड़ी चट्टानों से भी जूझना पड़ा। इस चट्टानों को तोड़ना टीम के लिए काफी मुश्किल हो रहा था। बारिश ने भी काम मुश्किल बना रखा था।

राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना के लिए चले रेस्क्यू ऑपरेशन का दृश्य।
राजस्थान के कोटपुतली में बोरवेल में गिरी 3 साल की चेतना के लिए चले रेस्क्यू ऑपरेशन का दृश्य।

बीते 23 दिसंबर को 700 फीट के कोटपुतली के गहरे गड्ढे में 150 फीट पर जाकरर अटक गई थी चेतना

बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर से सटे कोटपूतली कस्बे में चेतना 23 दिसंबर को बोरवेल में गिर गई थी। 700 फीट के इस गहरे गड्ढे में 150 फीट पर जातर चेतना अटक गई थी। उसे निकालने का काम 10 दिन तक चला।

यह राजस्थान का सबसे लंबा रेस्क्यू ऑपरेशन बताया जा रहा है। यह ऑपरेशन बहुत मुश्किल था। NDRF की टीम ने खूब मशक्कत की, लेकिन कड़ी मेहनत और हजारों लोगों की कोशिश भी 3 साल की बच्ची चेतना को बचा नहीं पाई।

Share with family and friends: