Friday, October 24, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Chhath 2025 Travel Rush: Ranchi से Bihar जाने वाली सभी बसें फुल, यात्रियों में मायूसी

छठ 2025 पर रांची से बिहार जाने वाली सभी बसें फुल, टिकट के लिए लंबी कतारें। यात्रियों की बढ़ती भीड़ से बस स्टैंडों पर अफरातफरी का माहौल।Chhath 2025 Travel Rush: बस स्टैंडों पर अफरातफरी, टिकट न मिलने से लोग परेशान रांची से बिहार जाने वाले यात्रियों की परेशानी इस बार छठ महापर्व के दौरान बढ़ गई है। राजधानी के खादगढ़ा, रातू रोड और धुर्वा बस स्टैंडों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। बसों की संख्या सीमित है और सभी बसों की सीटें फुल हो चुकी हैं। झारखंड बस ऑनर एसोसिएशन के अनुसार, रांची से फिलहाल लगभग 150 बसें बिहार...

Ranchi Weather Update: 26-27 October को छाये रहेंगे बादल, Jharkhand में फिर बदलेगा मौसम

रांची में 26-27 अक्टूबर को बादल छाये रहेंगे, बंगाल की खाड़ी के लो प्रेशर के कारण झारखंड में 29 अक्टूबर तक हल्की बारिश के आसार हैं।Ranchi Weather Update: झारखंड मौसम अपडेट: रांची में दो दिन तक छाये रहेंगे बादल रांची: समेत झारखंड के कई हिस्सों में 26 और 27 अक्टूबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के प्रभाव से अगले कुछ दिनों में झारखंड में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर बना ऊपरी चक्रवाती तंत्र 24 अक्तूबर...

Gopalganj: कार और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

Gopalganj: जिले के कटेया थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है। डीह बगही गांव निवासी सुरेश बिन का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बिन की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके साथ बाइक पर सवार बबलू पांडे गंभीर रूप से घायल हो गया।Gopalganj: हादसे में बाइक सवार की मौत जानकारी के अनुसार, राहुल अपने घर से दूध लेकर बगही बाजार की ओर जा रहा था। इसी दौरान बगही प्लांट और बगही बाजार के बीच गुड्डू मिश्रा के मकान के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर...

‘पूरे बिहार और देश-विदेश में इंकलाब यात्रा की गूंज’

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

मुंगेर : बिहार की राजनीति में इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला नाम इंजीनियर आईपी गुप्ता की इंकलाब यात्रा है। आज जब यह यात्रा मुंगेर जिले के आरअस कॉलेज तारापुर की ओर बढ़ रही थी तो माहौल किसी उत्सव जैसा नजर आ रहा था। गांव-गांव, टोला-टोला से लोग सड़क किनारे खड़े होकर स्वागत कर रहे थे। नौजवान, महिलाएं, बच्चे और किसान हर वर्ग के लोग इंकलाब यात्रा में शामिल होते नजर आए। यात्रा लक्ष्मीपूर जमुई से होते हुए संग्रामपूर अंबेडकर चौक रामपुर मुंगेर होते हुए जब आरएस कॉलेज मैदान की ओर बढ़ी तो नारों, गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने पूरे रास्ते को एक राजनीतिक जश्न में बदल दिया।

DIARCH Group 22Scope News

हमारी लोगों के सपने अधूरे नहीं रहेंगे – इंजीनियर आईपी गुप्ता

इंकलाब यात्रा के दौरान इंजीनियर आईपी गुप्ता ने संदेश दिया कि हमारी लोगों के सपने अधूरे नहीं रहेंगे। उन्हें शिक्षा, सम्मान और बराबरी का अवसर देना ही असली इंकलाब है। पहली बार आईपी गुप्ता ने खुलकर कहा कि पिछले एक वर्षों से लगातार आरक्षण को लेकर हमारे लोगों ने आंदोलन किया। लेकिन मोदी-नीतीश की सरकार ने हमें हमारा आरक्षण नहीं दिया तो अब इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। साथ ही मुंगेर जिला में पान तांती तत्मा के आबादी को लेकर राजद और जदयू को घेरा। गुप्ता ने ये दावा किया कि मुंगेर में हम पूरे 32 हजार हैं और हम जिसको चाहेंगे विधायक बनाएंगे और जिसको चाहेंगे हटाएंगे।

सभा की जिला अध्यक्ष नरेंद्र तांती ने अध्यक्षता की

आपको बता दें कि सभा की जिला अध्यक्ष नरेंद्र तांती ने अध्यक्षता की। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रो. के राज, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश मंडल, मुख्य प्रवक्ता खुशबु रॉय, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता महराना, जिला अध्यक्ष मुंगेर नरेंद्र तांती, महिला जिला अध्यक्ष माधुरी गुप्ता, प्रवक्ता राम कुमार आजाद, कुमार धनोज, पूर्णिया जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता और हवेली खड़गपुर की जुली दी भी मौजूद थे।

यह भी देखें :

इंकलाब यात्रा जिस तरह से जनसैलाब खड़ा कर रही है, उसने सत्ता दलों व विपक्षी पार्टियों दोनों की चिंता बढ़ा दी है

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इंकलाब यात्रा जिस तरह से जनसैलाब खड़ा कर रही है, उसने सत्ता दलों और विपक्षी पार्टियों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। खगड़िया के इस यात्रा में आईपी गुप्ता के समर्थन में भीड़ ने ये साबित कर दिया की अब पान समाज चुप नहीं बैठेगा। भीड़ और जनता का जोश साफ बता रहा है कि इंकलाब यात्रा अब सिर्फ एक पार्टी का कार्यक्रम नहीं रह गया है। बल्कि यह एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। बिहार की राजनीति में यह यात्रा किस करवट बैठेगी यह आने वाला चुनाव बताएगा। लेकिन इतना तय है कि इंकलाब यात्रा ने चुनावी हवा को और तेज कर दिया है।

यह भी पढ़े : Bihar में लगातार बन रही नई पार्टियां, अब आईपी गुप्ता ने भी कर दिया एलान..

गौतम कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

VIP पार्टी के सकलदेव बिंद को सम्राट चौधरी ने भाजपा की...

मुंगेर : विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी को आज बड़ा झटका लगा है। तारापुर विधानसभा से सकलदेव बिंद ने आज भारतीय...

तारापुर विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अरुण साव ने भरा पर्चा, बोले-...

तारापुर विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अरुण साव ने भरा पर्चा, बोले- इस बार INDIA की बनेगी सरकार मुंगेर : तारापुर विधानसभा से महागठबंधन प्रत्याशी अरुण...

तारापुर से जनसुराज प्रत्याशी डॉ. संतोष सिंह ने भरा पर्चा, सम्राट...

तारापुर से जनसुराज प्रत्याशी डॉ. संतोष सिंह ने भरा पर्चा, सम्राट चौधरी को देंगे टक्कर मुंगेर : तारापुर विधानसभा (164) से जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel