मुंगेर : बिहार की राजनीति में इस समय सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहने वाला नाम इंजीनियर आईपी गुप्ता की इंकलाब यात्रा है। आज जब यह यात्रा मुंगेर जिले के आरअस कॉलेज तारापुर की ओर बढ़ रही थी तो माहौल किसी उत्सव जैसा नजर आ रहा था। गांव-गांव, टोला-टोला से लोग सड़क किनारे खड़े होकर स्वागत कर रहे थे। नौजवान, महिलाएं, बच्चे और किसान हर वर्ग के लोग इंकलाब यात्रा में शामिल होते नजर आए। यात्रा लक्ष्मीपूर जमुई से होते हुए संग्रामपूर अंबेडकर चौक रामपुर मुंगेर होते हुए जब आरएस कॉलेज मैदान की ओर बढ़ी तो नारों, गीतों और ढोल-नगाड़ों की गूंज ने पूरे रास्ते को एक राजनीतिक जश्न में बदल दिया।

हमारी लोगों के सपने अधूरे नहीं रहेंगे – इंजीनियर आईपी गुप्ता
इंकलाब यात्रा के दौरान इंजीनियर आईपी गुप्ता ने संदेश दिया कि हमारी लोगों के सपने अधूरे नहीं रहेंगे। उन्हें शिक्षा, सम्मान और बराबरी का अवसर देना ही असली इंकलाब है। पहली बार आईपी गुप्ता ने खुलकर कहा कि पिछले एक वर्षों से लगातार आरक्षण को लेकर हमारे लोगों ने आंदोलन किया। लेकिन मोदी-नीतीश की सरकार ने हमें हमारा आरक्षण नहीं दिया तो अब इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे। साथ ही मुंगेर जिला में पान तांती तत्मा के आबादी को लेकर राजद और जदयू को घेरा। गुप्ता ने ये दावा किया कि मुंगेर में हम पूरे 32 हजार हैं और हम जिसको चाहेंगे विधायक बनाएंगे और जिसको चाहेंगे हटाएंगे।
सभा की जिला अध्यक्ष नरेंद्र तांती ने अध्यक्षता की
आपको बता दें कि सभा की जिला अध्यक्ष नरेंद्र तांती ने अध्यक्षता की। मंच पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रो. के राज, पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुकेश मंडल, मुख्य प्रवक्ता खुशबु रॉय, महिला प्रदेश अध्यक्ष श्वेता महराना, जिला अध्यक्ष मुंगेर नरेंद्र तांती, महिला जिला अध्यक्ष माधुरी गुप्ता, प्रवक्ता राम कुमार आजाद, कुमार धनोज, पूर्णिया जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता और हवेली खड़गपुर की जुली दी भी मौजूद थे।
यह भी देखें :
इंकलाब यात्रा जिस तरह से जनसैलाब खड़ा कर रही है, उसने सत्ता दलों व विपक्षी पार्टियों दोनों की चिंता बढ़ा दी है
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले इंकलाब यात्रा जिस तरह से जनसैलाब खड़ा कर रही है, उसने सत्ता दलों और विपक्षी पार्टियों दोनों की चिंता बढ़ा दी है। खगड़िया के इस यात्रा में आईपी गुप्ता के समर्थन में भीड़ ने ये साबित कर दिया की अब पान समाज चुप नहीं बैठेगा। भीड़ और जनता का जोश साफ बता रहा है कि इंकलाब यात्रा अब सिर्फ एक पार्टी का कार्यक्रम नहीं रह गया है। बल्कि यह एक जनआंदोलन का रूप ले चुका है। बिहार की राजनीति में यह यात्रा किस करवट बैठेगी यह आने वाला चुनाव बताएगा। लेकिन इतना तय है कि इंकलाब यात्रा ने चुनावी हवा को और तेज कर दिया है।
यह भी पढ़े : Bihar में लगातार बन रही नई पार्टियां, अब आईपी गुप्ता ने भी कर दिया एलान..
गौतम कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















