बांका से बेलहर से जदयू विधायक मनोज यादव ने भरा नामांकन, बोले- विकास का दूसरा नाम नीतीश कुमार
बांका : बांका जिले के बेलहर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के मौजूदा विधायक मनोज यादव ने आज दूसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया। इसको लेकर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी। अनुमंडल कार्यालय में नामांकन के दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक, पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
जनता का भरोसा रहेगा अटूट
मनोज यादव ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि जनता का अपार समर्थन उन्हें मिल रहा है और वे एक बार फिर भारी मतों से विजयी होंगे। उन्होंने अपने कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता ने जो भरोसा जताया है, वह उसे कभी टूटने नहीं देंगे। नामांकन को लेकर अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। शांतिपूर्ण माहौल में पूरी प्रक्रिया संपन्न हुई।
ये भी देखे : तारापुर से जनसुराज प्रत्याशी डॉ. संतोष सिंह ने भरा पर्चा, सम्राट चौधरी को देंगे टक्कर
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights