रांची : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा, जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन (जेईई मेन 2025) का दूसरा सत्र आज, 2 अप्रैल से शुरू हो गया है। इसके लिए एडमिट कार्ड पहले ही जारी किए जा चुके थे, जिनमें परीक्षा के दिशा-निर्देश भी दिए गए थे। इस वर्ष की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।
जेईई मेन सत्र 2025 में पेपर-1 (बीई और बीटेक) के लिए परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जबकि बी-आर्क और बी-प्लानिंग के लिए परीक्षा 9 अप्रैल को होगी। रांची में इस परीक्षा के लिए आयन डिजिटल जोन तुपुदाना को केंद्र के रूप में चुना गया है, जहां दो शिफ्टों में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी।
परीक्षा के सभी उम्मीदवारों से आग्रह है कि वे दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और समय पर केंद्र पर पहुंचें।