रांची: जेईई मेन 2025 (सेशन-2) की परीक्षा बुधवार से शुरू हुई, जिसमें रांची के आयन डिजिटल जोन, तुपुदाना को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा देने आए अभ्यर्थियों ने बताया कि इस बार का पेपर मध्यम से कठिन स्तर का था, जिसमें गणित सबसे चुनौतीपूर्ण विषय रहा।
परीक्षा के तीनों विषयों में गणित सबसे कठिन माना गया। इस सेक्शन में कॉम्प्लेक्स कैलकुलेशन और लॉजिकल थिंकिंग से जुड़े सवालों ने छात्रों को सबसे ज्यादा परेशान किया। दूसरी ओर, फिजिक्स का स्तर मध्यम रहा, जिसमें मैकेनिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, ऑप्टिक्स और मॉडर्न फिजिक्स से प्रश्न पूछे गए। रसायन विज्ञान अपेक्षाकृत आसान रहा, जिसमें अधिकतर सवाल NCERT आधारित थे।
पेपर में कुल 90 प्रश्न शामिल थे, जो 300 अंकों का था। हर विषय के 30 प्रश्न थे, जिन्हें दो भागों में बांटा गया था – पहला सेक्शन (MCQ) और दूसरा सेक्शन (न्यूमेरिकल बेस्ड प्रश्न)। नेगेटिव मार्किंग सिर्फ MCQ प्रश्नों पर लागू थी, जबकि न्यूमेरिकल आधारित सवालों में नेगेटिव मार्किंग नहीं थी।
अभ्यर्थियों के अनुसार, कुल मिलाकर परीक्षा का स्तर मॉडरेट से टफ था। गणित के कठिन होने के कारण कई छात्रों को समय प्रबंधन में परेशानी हुई, जबकि फिजिक्स और केमेस्ट्री ने परीक्षा को संतुलित बनाए रखा।