JEHANABAD पुलिस ने छापेमारी कर बरामद की 160 बोतल शराब

JEHANABAD

जहानाबाद: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, और दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव। पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर पूरी मुस्तैदी से अभियान चला रही है। इसी क्रम में जहानाबाद के घोसी में पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक कार से 12 कार्टून शराब बरामद किया है। इस दौरान शराब कारोबारी भागने में सफल रहे। मामले में एसडीपीओ 2 संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना मिली थी कि शराब माफिया कार में शराब लेकर सप्लाई करने जा रहे थे।

सूचना के आधार पर पुलिस ने शर्मा गांव में छापेमारी की जहां एक खलिहान से एक कार में 12 कार्टून यानि कुल 160 बोतल शराब बरामद किया। पुलिस छापेमारी के दौरान कारोबारी भागने में सफल रहे। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है। मामले में एसडीपीओ ने बताया कि शराब झारखंड से लाइ गई थी और यहां सप्लाई किया जाना था। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी को चिह्नित कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। फ़िलहाल पुलिस जब्त कार के आधार पर जांच में जुटी हुई है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें- JDU के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पहुंचे शिवहर, नगर सभापति के आवास पर…

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JEHANABAD JEHANABAD JEHANABAD

JEHANABAD

Share with family and friends: