Ranchi : हेमंत सरकार विधानसभा में आज अपना अबुआ बजट पेश होगा। वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सदन में आज वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश करेंगे। तकरीबन आज डेड़ लाख करोड़ का बजट पेश होने की संभावना है। बजट पेश से पहले लोगों के जेहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Latehar : लड़की को टक्कर मारने के बाद भाग रहा युवक गहरी खाई में गिरा, मौत…
Jharkhand Budget-2025 : ग्रामीण अर्थव्यवस्था और मंईयां सम्मान योजना पर जोर
बजट के दौरान सरकार का फोकस कल्याणकारी योजनाओं और ग्रामीण क्षेत्रों पर रहने की पूरी संभावना है। इस दौरान राज्य सरकार सेस में बढ़ोतरी कर सकती है ताकि राजस्व में वृद्धि हो। बजट सबसे बड़ा फोकस मंईयां सम्मान योजना पर होगा क्योंकि इसके लिए तकरीबन 17 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग का बजट का आकार तकरीबन ढ़ाई गुना बढ़ने की संभावना है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : आया था अस्पताल इलाज कराने, चक्कर खाकर गिरा और हो गई मौत…
हेमंत सरकार इस बार के बजट में सबसे ज्यादा तवज्जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्र के उत्थान को दे सकती है क्योंकि सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर गंभीर है जिससे संभावना है कि ग्रामीण विकास विभाग का बजट का दायरा बढ़ सकता है।
Highlights