Ranchi: राजधानी के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। झारखंड सशस्त्र पुलिस (JAP)-2 के एक जवान ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान शिवपूजन रजवार के रूप में हुई है, जो झारखंड सशस्त्र पुलिस द्वितीय बटालियन में तैनात थे। घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, जगन्नाथपुर थाना प्रभारी और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कैसे हुई घटनाः
जान के अनुसार जवान शिवपूजन रजवार ने गुरुवार देर रात अपने क्वार्टर में फांसी लगा ली। सुबह साथी जवानों ने जब कमरे का दरवाजा काफी देर तक बंद देखा, तो उन्होंने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर जवान का शव फंदे से लटकता मिला।

आत्महत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहींः
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने कमरे से कुछ निजी दस्तावेज और सामान जब्त किए हैं, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। जांच अधिकारी का कहना है कि मृतक के व्यक्तिगत जीवन, मानसिक स्थिति और ड्यूटी से संबंधित दबाव के पहलुओं की जांच की जा रही है।
पुलिस और फोरेंसिक टीम शुरू की जांचः
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं। कमरे की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी की गई है। नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।
परिवार को दी गई सूचनाः
पुलिस ने मृतक जवान के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। परिजनों के आने के बाद शव का अंतिम संस्कार पुलिस विभाग की देखरेख में किया जाएगा।
Highlights